स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, अपंजीकृत क्लीनिक सील
Bulandsehar News - गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक अपंजीकृत क्लीनिक को सील कर दिया। इस कार्रवाई के पीछे पिछले सप्ताह मिली शिकायत थी। क्लिनिक संचालक को नोटिस दिया गया था, लेकिन दस्तावेज नहीं दिखाने पर क्लिनिक को...

कस्बे में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्यवाई करते हुए एक अपंजीकृत क्लीनिक को सील कर दिया। बीते सप्ताह पोर्टल पर मिली शिकायत के बाद उक्त क्लीनिक संचालक को विभाग की तरफ से नोटिस दिया गया था। कागज़ न दिखाने पर विभाग की तरफ से कार्यवाई की गई है। कस्बे के मोहल्ला रोगनग्रान स्थित प्राईमरी हेल्थ केयर सेंटर नामक एक क्लिनिक की ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत की गई थी। शिकायत के एवज में सीएचसी प्रभारी अमित कुमार ने बीते सप्ताह उक्त क्लीनिक संचालक को नोटिस दिया गया था। गुरुवार को सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अमित कुमार ने विभागीय कार्यवाई करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाई से अन्य झोलाछाप चिकित्सकों में खलबली मच गई। कस्बे में सभी अपंजीकृत क्लीनिक संचालक अपने क्लीनिक बंद कर फरार हो गये। विभागीय टीम के कस्बे से जाने के बाद ही अपंजीकृत चिकित्सकों ने राहत की सांस ली। बता दें कि शिकायत पर तो विभाग ऐसी इक्का दुक्का कार्यवाई कर देता है जबकि ऐसे कई झोलाछाप अपने क्लीनिक पर मानकों के विपरीत डिलीवरी से लेकर छोटे मोटे ऑपरेशन तक कर देते हैं, उनकी तरफ से विभाग आंखें मूंदे रहता है कोट--- शिकायत के बाद क्लीनिक संचालक को नोटिस देकर कागज़ दिखाने के लिये कहा गया था। दस्तावेज़ नहीं दिखाने पर विभाग की तरफ से क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की गई है। -डॉ. अमित कुमार, सीएचसी प्रभारी स्याना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।