डायरिया से युवक की मौत, 14 भर्ती
Banda News - बांदा में उमस भरी गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन और डायरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का...

बांदा। संवाददाता उमस भरी गर्मी से डिहाइड्रेशन और डायरिया से पीड़ित मरीज तेज से बढ़ रहे हैं। गुरुवार भोर डायरिया पीड़ित एक मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसने आधा घंटा में ही दमतोड़ दिया। वहीं, दिन में डायरिया पीड़ित 14 मरीज ट्रामा सेंटर में भर्ती किए गए। मटौंध थानाक्षेत्र के खैराडा गांव निवासी 30 वर्षीय अरविंद को डायरिया की शिकायत थी। हालत बिगड़ने पर घरवाले गुरुवार भोर चार बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया। आधा घंटा में ही उसकी सांसें थम गईं। ईएमओ डॉ. विनीत सचान ने बताया कि इस समय सबसे अधिक मरीज डायरिया से पीड़ित आ रहे हैं।
बताया कि शरीर में पानी की कमी न होने से दें। ग्लूकोज, ओआरएस आदि के साथ पानी का अधिक से अधिक सेवन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।