घाट निर्माण से नाराज ग्रामीणों ने किया रोड जाम
बाबूबरही के बरदाही गांव में तालाब घाट के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने मेन रोड को अवरुद्ध कर दिया। इससे गांव में तनाव बढ़ गया है। स्थानीय लोग तालाब को निजी बताने वाले लोगों के खिलाफ हैं। पंचायत ने...

बाबूबरही, निज संवाददाता। बरदाही गांव स्थित लौआ पोखर जाने वाली मेन रोड पर गुरुवार को तालाब घाट निर्माण से नाराज ग्रामीणों ने बांस बल्ला लगा कर आम यात्रियों का आवागमन ठप कर दिया। जिससे गांव में तनाव की स्थिति बनी है। सरकारी तालाब को निजी बताने और तालाब घाट जाने वाली सड़क पर बांस बल्ला लगाने वालों के विरोध में आमलोगों में आक्रोश व्याप्त है। सड़क से बांस बल्ला हटाने और बाधित रोड को चालू कराने की हर स्तर पर जद्दोजहद जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पूरे मामले का ठीकरा स्थानीय एलडी उर्फ लाल देव चौधरी पर फोड़ा। तालाब वाली जमीन को ये अपनी जमीन बता कर स्वजन संग सड़क पर उतरे।
बांस बल्ला लगा कर सड़क को अवरूद्ध कर दिया। अफसरों से आम लोगों तक को ये रहनुमा बता कर धमकाते आ रहे हैं। उनके अजीबोगरीब हड़कत से लोग अजीज है। जबकि, तालाब के ईदगिर्द वास कर रहे लोगों में से सर्वाधिक दलित, महादलित और पिछड़ा वर्ग से जुड़े हुए हैं। लोगों की जीविका पशुपालन और खेती पर निर्भर है। लोग माल मवेशी को धोने से खेतों की सिंचाई तक के जरूरत इसी तालाब के पानी से पूरी करते आ रहे हैं। जनहित को देखते हुए पंचायत फंड से तालाब में घाट निर्माण कार्य शुरू किया गया है। मुखिया चंदा देवी के प्रतिनिधि राज कुमार साहू, सामाजिक कार्यकर्ता जय प्रकाश ठाकुर आदि स्थिति को नियंत्रण करने में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।