Villagers Protest Road Closure Over Pond Ghats in Bardahi Village घाट निर्माण से नाराज ग्रामीणों ने किया रोड जाम, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsVillagers Protest Road Closure Over Pond Ghats in Bardahi Village

घाट निर्माण से नाराज ग्रामीणों ने किया रोड जाम

बाबूबरही के बरदाही गांव में तालाब घाट के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने मेन रोड को अवरुद्ध कर दिया। इससे गांव में तनाव बढ़ गया है। स्थानीय लोग तालाब को निजी बताने वाले लोगों के खिलाफ हैं। पंचायत ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 23 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
घाट निर्माण से नाराज ग्रामीणों ने किया रोड जाम

बाबूबरही, निज संवाददाता। बरदाही गांव स्थित लौआ पोखर जाने वाली मेन रोड पर गुरुवार को तालाब घाट निर्माण से नाराज ग्रामीणों ने बांस बल्ला लगा कर आम यात्रियों का आवागमन ठप कर दिया। जिससे गांव में तनाव की स्थिति बनी है। सरकारी तालाब को निजी बताने और तालाब घाट जाने वाली सड़क पर बांस बल्ला लगाने वालों के विरोध में आमलोगों में आक्रोश व्याप्त है। सड़क से बांस बल्ला हटाने और बाधित रोड को चालू कराने की हर स्तर पर जद्दोजहद जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पूरे मामले का ठीकरा स्थानीय एलडी उर्फ लाल देव चौधरी पर फोड़ा। तालाब वाली जमीन को ये अपनी जमीन बता कर स्वजन संग सड़क पर उतरे।

बांस बल्ला लगा कर सड़क को अवरूद्ध कर दिया। अफसरों से आम लोगों तक को ये रहनुमा बता कर धमकाते आ रहे हैं। उनके अजीबोगरीब हड़कत से लोग अजीज है। जबकि, तालाब के ईदगिर्द वास कर रहे लोगों में से सर्वाधिक दलित, महादलित और पिछड़ा वर्ग से जुड़े हुए हैं। लोगों की जीविका पशुपालन और खेती पर निर्भर है। लोग माल मवेशी को धोने से खेतों की सिंचाई तक के जरूरत इसी तालाब के पानी से पूरी करते आ रहे हैं। जनहित को देखते हुए पंचायत फंड से तालाब में घाट निर्माण कार्य शुरू किया गया है। मुखिया चंदा देवी के प्रतिनिधि राज कुमार साहू, सामाजिक कार्यकर्ता जय प्रकाश ठाकुर आदि स्थिति को नियंत्रण करने में जुटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।