सड़क हादसे में बेटी की मौत, माता-पिता समेत तीन घायल
Lucknow News - गोमतीनगर विस्तार में बुधवार को सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। 8 वर्षीय कुसुम की तेज रफ्तार कार से टक्कर के कारण मौत हुई, जबकि उसके माता-पिता और बहन घायल हो गए। सेवानिवृत्त डाककर्मी अशोक...

गोमतीनगर विस्तार स्थित शहीद पथ पर बुधवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार कुसुम (8) की मौत हो गई। हादसे में माता, पिता व डेढ़ वर्ष की मासूम बहन चोटिल हो गई। वहीं, रहीमाबाद में कार की चपेट में आकर बाइक सवार सेवानिवृत्त डाककर्मी अशोक अवस्थी (62) की मौत हो गई। उधर, गोसाईंगंज में ट्रैक्टर-टॉली के नीचे दबकर दिव्यांशु (3) व लेखराज मार्केट के पास रामरतन (35) की सड़क हादसे में मौत हो गई। मूलरूप से गोसाईंगंज के देव सिंह खेड़ा निवासी विक्रम हुसड़िया चौराहे के पास खाली प्लॉट में झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। विक्रम के मुताबिक बुधवार देर शाम वह गोसाईंगंज से बाइक से पत्नी पूनम, बड़ी बेटी कुसुम (8) व डेढ़ वर्षीय बेटी प्रियांशी के साथ हुसड़िया आ रहे थे।
गोमतीनगर विस्तार स्थित सीएमएस के पास शहीद पथ पर पहुंचे थे तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से चारों लोग बाइक समेत सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए। कुसुम के सिर में गंभीर चोट आ गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को लोहिया अस्पताल भेजवाया। वहां इलाज के दौरान कुसम की मौत हो गई। वहीं, अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी के मुताबिक घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सेवानिवृत्त डाक कर्मी की जान गई रहीमाबाद के रसूलाबाद में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार डाक विभाग के सेवानिवृत्त सुपरवाइजर चंदीखेड़ा निवासी अशोक अवस्थी (62) की मौत हो गई। वह बुधवार शाम किसी काम से बाइक से निकले थे। रसूलाबाद चांदपुर में मलिहाबाद की तरफ से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी। परिवार में पत्नी संतोष अवस्थी, बेटा नीरज व राजा हैं। इंस्पेक्टर रहीमाबाद आनंद द्विवेदी के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर मासूम की मौत गोसाईंगंज के शहजादेपुर में अचानक बैक होने से ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर दिव्यांशु (3) की मौत हो गई। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। शहजादेपुर निवासी सुनील कुमार ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर चलाते हैं। सुनील ने बुधवार शाम को ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॅाली भट्ठे से लाकर घर के पास ढाल पर खड़ी की थी। इस बीच सुनील का बेटा दिव्यांशु ट्रैक्टर के पास आकर खेलने लगा। तभी अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली बैक हो गई। तब तक लोग कुछ समझ पाते दिव्यांशु के ऊपर ट्रॉली का पहिया निकल गया। परिवार वाले आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर भागे। रास्ते में ही दिव्यांशु ने दम तोड़ दिया। परिवार में मां जीतू व बहन दीपांशी हैं। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज के मुताबिक परिवार वालों ने इस बारे में कोई सूचना नहीं दी है। सड़क पार कर रहे मजदूर की मौत लेखराज मार्केट के पास बुधवार देर रात सड़क पार कर रहे मजदूर रामरतन (35) की तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत हो गई। गाजीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहराइच के चुनहा निवासी मजदूर रामरतन (35) लेखराज मार्केट के पास रहकर मजदूरी करते थे। गांव के ही विपिन वर्मा ने बताया कि रामरतन बुधवार देर रात किसी काम से बाहर निकले थे। काफी देर बाद भी वह वापस न लौटने पर खोजने गया तो लेखराज मार्केट के बाहर सड़क पर खून से लथपथ पड़े थे। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने रामरतन को अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।