guess the actress whose net worth is 83 crore debuted with Aishwarya gave block buster with ram charan ऐश्वर्या संग डेब्यू, सलमान के साथ कर चुकीं काम, 83 करोड़ नेटवर्थ, पहचानें साउथ की पॉप्युलर एक्ट्रेस
Hindi Newsफोटोमनोरंजनऐश्वर्या संग डेब्यू, सलमान के साथ कर चुकीं काम, 83 करोड़ नेटवर्थ, पहचानें साउथ की पॉप्युलर एक्ट्रेस

ऐश्वर्या संग डेब्यू, सलमान के साथ कर चुकीं काम, 83 करोड़ नेटवर्थ, पहचानें साउथ की पॉप्युलर एक्ट्रेस

ऐश्वर्या के साथ डेब्यू करने वाली इस एक्ट्रेस ने हाल ही में सलमान खान के साथ काम किया है। कुछ वक्त पहले इनकी शादी हुई है और एक प्यारे से बच्चे की मां हैं। एक फिल्म में अजय देवगन से भी रोमांस कर चुकी हैं।

Kajal SharmaThu, 22 May 2025 04:20 PM
1/7

गेस करें इस एक्ट्रेस का नाम

सिलेब्रिटीज की बचपन की तस्वीरें देखना बहुत से सिनेमा लवर्स को अच्छा लगता है। सिलेब्स अपने सोशल मीडिया पर अपने फोटोज पोस्ट भी करते रहते हैं। यहां हम एक एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर दे रहे हैं। इसे आपको पहचानना है कि यह किस हीरोइन का फोटो है। अगर समझ नहीं समझ आ रहा तो आगे की स्लाइड्स में हिंट देख सकते हैं।

2/7

ऐश्वर्या के साथ डेब्यू

यह एक्ट्रेस तेलुगु, तमिल और हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस है। उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ क्यों हो गया ना फिल्म में छोटा सा रोल किया था। इसके बाद उनकी पहली तेलुगू फिल्म लक्ष्मी कल्याणम 2007 में रिलीज हुई।

3/7

इस फिल्म ने बदली किस्मत

2009 में राम चरण के अपॉजिट मगधीरा फिल्म ने इस एक्ट्रेस की किस्मत बदल दी और वह साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेसस की लिस्ट में शुमार हो गईं।

4/7

मगधीरा की लीड

अगर अब भी गेस नहीं कर पाए तो बता देते हैं। तस्वीर काजल अग्रवाल की है। मगधीरा के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद वह साउथ की भरोसेमंद लीड एक्ट्रेसस की लिस्ट में शुमार हो गईं।

5/7

इतनी थी नेटवर्थ

काजल अग्रवाल की नेट वर्थ की बात करें तो जीक्यू मैगजीन की मई 2024 के एक आर्टिकल के मुताबिक, यह 83 करोड़ रुपये है। काजल एक फिल्म का 2.5 करोड़ से 4 करोड़ तक चार्ज करती हैं।

6/7

3 साल का हो चुका बेटा

काजल अग्रवाल ने अक्तूबर 2020 में गौतम किचलू से शादी की और साल 2022 में वह बेटे की मां बन गईं।

7/7

सिकंदर में छोटा रोल

डिलीवरी के बाद वह साल 2025 में सलमान खान स्टारर फिल्म सिकंदर में छोटे से रोल में नजर आई थीं।