Brutal Attack in Morna Young Woman s Ear Cut Off Amidst Brawl मोरना में घर में घुसकर मारपीट कर युवती का कान काटा , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsBrutal Attack in Morna Young Woman s Ear Cut Off Amidst Brawl

मोरना में घर में घुसकर मारपीट कर युवती का कान काटा

Muzaffar-nagar News - मोरना में घर में घुसकर मारपीट कर युवती का कान काटा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 22 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
मोरना में घर में घुसकर मारपीट कर युवती का कान काटा

दो पक्षों में गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई तथा एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए एक युवती का कान काटकर जख्मी कर दिया। पुलिस ने सात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी जाफिर ने दी तहरीर में बताया कि पड़ोस की महिला खजाना अकारण ही उसे गाली गलौज कर रही थी, जिसका उसकी बेटी महराना ने विरोध किया। आरोप है कि नौबहार, आलम, साहिल, सलाम, खजाना, दिलजाना, गुड्डों घर में घुस आए और उनकी बेटी महराना, शबनूर, नाजिया व विकलांग बेटे सोऐब के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी।

नौबहार ने महराना का कान अपने मुंह से काट दिया तथा कान से सोने की बाली भी निकाल ली। शोर शराबा सुनकर आए लोगों ने उसकी बेटी को बचाया। आरोपियों ने आइंदा मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खजाना, आलम, स्माइल तथा दिलजाना को हिरासत में लेकर थाने ले गई तथा घायल युवती को भोपा स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया। प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।