शेखपुरा 01
जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला में किसानों को उन्नत बीज और आधुनिक खेती की जानकारी दी गई। डीएओ सुजाता कुमारी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों को सुदृढ़ बनाने की कोशिश कर रही है। कार्यशाला में...

उन्नत और आधुनिक खेती से किसान अपनी आमदनी करें दुगना जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला में किसानों को उन्नत बीज और आधुनिक खेती का सिखाया गुर 1702.56 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य 22 शेखपुरा 01 कार्यशाला में प्रशिक्षण देते डीएओ व अन्य लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता उन्नत बीज खेतों में डालकर और आधुनिक तरीके से खेती कर किसान अपनी आमदनी को दुगना कर सकते है। ये बातें डीएओ सुजाता कुमारी ने जिला कृषि कार्यालय के प्रांगन में जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला में कही। डीएओ ने कहा कि आज केंद्र व राज्य सरकार अपनी कई योजनाओं से किसानों को सुदृढ़ बनाने का प्रयास कर रही है।
यदि किसान इन योजनाओं का लाभ लेते है तो किसान काफी प्रगति कर सकते है। इससे पहले डीएओ, उधान के सहायक निदेशक विजय कुमार पंडित सहित कृषि विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यशाला की शुरुआत की। इस मौके पर अरियरी कृषि विज्ञान केंद्र से आये कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा कृषि में आये नये तकनीकों की जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में किसानों, कृषि समन्वयकों और किसान सलाहकारों ने भाग लिया। डीएओ ने बताया कि जिला के बाद प्रखंड में और फिर किसान चौपाल में कार्यशाला का आयोजन कर ग्रास रुट पर किसानों को तकनीक आधारित खेती की जानकारी दी जायेगी। डीएओ ने बताया कि इस खरीफ मौसम में अनुदानित दर 1702.56 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें धान का 226.56 एमटी, मक्का सौ एमटी, ढैंचा 146 एमटी, अरहर 130 एमटी, बेबी कार्न 800 क्विंटल ओर स्वीट कार्न तीन सौ क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है। डीएओ ने बताया कि जिला में धनरोपनी का लक्ष्य 25 हजार हेक्टेयर निर्धारित किया गया है। डीएओ ने बताया कि जिला में पहली दफा बेबी कार्न और स्वीट कार्न की खेती को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरु किया जा रहा है। जिला के प्रगतिशील किसानों को बेबी कार्न और स्वीट कार्न की खेती से जोड़ा जायेगा। इन दोनों की फसलों का डिमांड हाल के दिनों में काफी बढ़ा है। डीएओ ने बताया कि बेबी कार्न और स्वीट कार्न की खेती का गुर सीखने के लिए नालंदा भेजा जायेगा। 2 करंट लगने से दो दुधारु गाय की मौत शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता कोरमा थानाक्षेत्र के भदौसी गांव में करंट लगने से दो दुधारु गाय की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों गाय गांव के ही पशुपालक इंदर राम का है। पीड़ित ने बताया कि सोमे नदी के किनारे नंगा तार बिछाकार गांव का ही दिलक्षुश कुमार बोरिंग करा रहा था। तार को जमीन पर बिछाया कर बोरिंग करने का काम किया जा रहा था। इसी बीच गाय नदी में पानी पीने गई और तार की चपेअ में आ गई। पीड़ित ने गाय का मुआबजा दिलाने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।