Burglars Target Home in Chakjohrha Village Steal Goods Worth 2 Lakhs बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की सम्पत्ति चोरी, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBurglars Target Home in Chakjohrha Village Steal Goods Worth 2 Lakhs

बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की सम्पत्ति चोरी

हिलसा, निज प्रतिनिधि। बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की सम्पत्ति चोरी बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की सम्पत्ति चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 22 May 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की सम्पत्ति चोरी

हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चकजोहरा गांव में अज्ञात चोरों ने बन्द घर को निशाना बनाते हुए मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर करीब दो लाख की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया है। गृहस्वामी रिंकी देवी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अज्ञात चोरों के खिलाफ हिलसा थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया की ननद के ससुर के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 19 मई को पटना जिला के मसौढ़ी गए थे। घर में ताला लगा हुआ था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी कर ली। बुधवार को घर पहुंचने पर दरवाजे के टूटे ताले और बिखरे सामान पर नजर पड़ी।

चोरों ने सभी कमरों का ताला तोड़कर कमरे में रखे ट्रंक, अलमारी आदि को खोल लिया। उसमें रखे एक लाख रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवर, 50 हजार रुपये का चेक व अन्य सामान चुरा लिये। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया घटना के सम्बंध में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।