जमीन विवाद में मारपीट, मां-बेटी सहित तीन जख्मी
दोनों पक्षों ने थाने में दी लिखित शिकायत, कुल 8 लोग नामजदल हो गए। सभी घायलों को फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने राकेश यादव की पत्नी ज्ञानी...

दोनों पक्षों ने थाने में दी लिखित शिकायत, कुल 8 लोग नामजद श्रीपुर थाना क्षेत्र के गणेश डूमर राजापुर गांव की वारदात फुलवरिया, एक संवाददाता। श्रीपुर थाना क्षेत्र के गणेश डूमर टोला, राजपुर गांव में बुधवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट में मां-बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने राकेश यादव की पत्नी ज्ञानी देवी और पुत्री अनिशा कुमारी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के घायल सिंटू यादव का इलाज फुलवरिया में ही चल रहा है।
घटना की प्राथमिकी गुरुवार को दर्ज की गई। पीड़िता ज्ञानी देवी ने अपने भैंसुर राजेंद्र यादव, उनके परिवार के पांच अन्य सदस्यों सहित कुल सात लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर सिंटू यादव ने रिंकू यादव और उनकी पत्नी ज्ञानी देवी पर जबरन जमीन कब्जाने और मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों की लिखित शिकायत के आधार पर कुल आठ लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।