नरइनिया में हुई चोरी का खुलासा,छह चोर गिरफ्तार
मीरगंज पुलिस ने नरइनिया में 4 मई को एक चिमनी व्यवसायी के घर हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने छह चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से सोने का नेकलेस, चार जोड़ी पायल, छः चांदी की बिछिया, एक चांदी...

- आरोपितों के पास से सोने का नेकलेस, चार जोड़ी पायल, छह चांदी की बिछिया, एक चांदी की अंगूठी बरामद - 35 हजार रुपए नकद और तीन मोबाइल भी हुए बरामद,विगत चार मई को चिमनी व्यवसायी के घर में हुई थी चोरी उचकागांव,एक संवाददाता। मीरगंज पुलिस ने नरइनिया में विगत चार मई को एक चिमनी व्यवसायी के घर में हुई चोरी का गुरुवार को खुलासा किया है। मामले में छह चोरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से एक सोने का नेकलेस, चार जोड़ी पायल, छह चांदी की बिछिया, एक चांदी की अंगूठी, 35 हजार रुपए नकद और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में नगीना पासवान के पुत्र आदित्य कुमार उर्फ मिसिर, नरइनिया के शम्भू कुमार के पुत्र अंकित कुमार, बैंक साह के पुत्र सोनू कुमार, नरइनिया दुर्गा मंदिर वार्ड 24 के अशोक कुमार वर्मा के पुत्र रंजन कुमार, पीएनबी मीरगंज के पास के अशोक कुमार के पुत्र अनुज कुमार और मीरगंज दक्षिण मोहल्ला के राजेंद्र मांझी के पुत्र रोहित कुमार शामिल हैं। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि 4 मई को चिमनी व्यवसायी मुनमुन शाही के घर चोरी हुई थी। पुलिस ने सर्विलांस टीम और कॉल डिटेल की जांच कर आरोपितों को पकड़ लिया। सभी आरोपितों ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। छापेमारी में मीरगंज इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, थानाध्यक्ष अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।