तीन पुलों के निर्माण स्थलों की हुई जांच
बिस्फी में धौंस नदी पर तीन पुलों की स्थल और मिट्टी जांच की गई है। सर्वेयर राजीव कुमार की टीम ने रथोस घाट, कमलाबाडी और रघौली में जांच की। स्थानीय विधायक हरिभूषण ठाकुर के प्रयास से पुलों की स्वीकृति...
बिस्फी, निज प्रतिनिधि। धौंस नदी पर बनने वाले तीन पुलों की स्थल और मिट्टी जांच की गई है । पटना से सर्वेयर राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम ने रथोस घाट,कमलाबाडी और रघौली में जांच कार्य किया संपन्न किया। स्थानीय विधायक हरिभूषण ठाकुर के प्रयास से रथोस घाट,कमलाबाडी और रघौली में आरसीसी पुल बनाने की स्वीकृति मिली है। रथोस घाट तथा कमलाबाडी में नाबार्ड के द्वारा आरसीसी पुल बनाये जायेंगे। गौरतलब है कि रथोस घाट पर पुल बनाने की मांग लंबे अरसे से की जा रही थी। एक साथ तीन पुलों की स्वीकृति मिलने से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है।
विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि पुल का टेंडर होने के बाद बहुत जल्द काम भी शुरू किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।