Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsLawyers Protest Against Police Officer s Inaction in Muhammadabad
चौकी इंचार्ज के खिलाफ अधिवक्ताओं में आक्रोश
Ghazipur News - मुहम्मदाबाद में चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र की कार्यप्रणाली को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। शुक्रवार को न्यायालय के समस्त कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा और दोषी चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 22 May 2025 11:46 PM

मुहम्मदाबाद। चौकी इंचार्ज शाहनिंदा हरिश्चंद्र के कार्य प्रणाली को लेकर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। इसके संबंध में शुक्रवार को न्यायालय के समस्त कार्यों का बहिष्कार करेंगे और दोषी चौकी इंचार्ज के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी करेंगे। इस संबंध में सेंट्रल बार एसोसिएशन ने अपने सदस्यों की एक आपात बैठक बुलाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता कृष्णा प्रसाद वर्मा के परिजनों संग मारपीट मामले में कई दिनों बीत जाने के बाद भी चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र ने कार्रवाई नहीं की गई। जिससे अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।