Kidambi Srikanth enters Malaysia Masters quarterfinal HS Prannoy bowed out with a straight game loss मलेशिया मास्टर्स: किदांबी श्रीकांत ने की क्वार्टर फाइनल में एंट्री, एचएस प्रणय करारी हार के बाद हुए बाहर, Other-sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलKidambi Srikanth enters Malaysia Masters quarterfinal HS Prannoy bowed out with a straight game loss

मलेशिया मास्टर्स: किदांबी श्रीकांत ने की क्वार्टर फाइनल में एंट्री, एचएस प्रणय करारी हार के बाद हुए बाहर

Malaysia Masters: किदांबी श्रीकांत ने मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है। वहीं, एचएस प्रणय करारी हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

भाषा Thu, 22 May 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
मलेशिया मास्टर्स: किदांबी श्रीकांत ने की क्वार्टर फाइनल में एंट्री, एचएस प्रणय करारी हार के बाद हुए बाहर

भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को मलेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर के मैच में आयरलैंड के एनहाट गुयेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन एचएस प्रणय सीधे गेम में हारकर बाहर हो गए। श्रीकांत ने दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी गुयेन के खिलाफ 59 मिनट तक चले मुकाबले में 23-21, 21-17 से जीत हासिल की। श्रीकांत अंतिम आठ मुकाबले में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से भिड़ेंगे।

प्रणय को पुरुष एकल प्री क्वार्टरफाइनल में जापान के युशी टनाका से 9-21, 18-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। दिन में अन्य प्री क्वार्टरफाइनल मैच में भारतीयों में आयुष शेट्टी और सतीश करुणाकरण भी हार गए। पोपोव ने दूसरे दौर के मैच में शेट्टी को 21-13, 21-17 से हराकर बाहर कर दिया। वहीं, करुणाकरण को उन्हें टोमा के भाई और युगल जोड़ीदार क्रिस्टो पोपोव से 14-21, 16-21 से पराजय मिली।

ये भी पढ़ें:पीवी सिंधू और एचएस प्रणय फिर हुए फ्लॉप, सुदीरमन कप से बाहर हुआ भारत

युगल स्पर्धा में तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला ने फ्रांस के ली पालेर्मो और जूलियन मैयो की जोड़ी के खिलाफ 21-17, 18-21, 21-15 से जीत के साथ मिश्रित स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब उनका मुकाबला चीन के जियांग जेन बैंग और वेई या शिन की जोड़ी से होगा। महिलाओं के युगल में प्रेरणा अल्वेकर और मृणमई देशपांडे को सु यिन हुई और लिन जिह युन से 9-21, 4-21 से हार झेलनी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।