Severe Storm Causes Power Crisis and Road Safety Hazard in Jhajharpur हाईटेंशन तार में उलझेे बांस से सहमे रहते हैं पथराही के लोग, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSevere Storm Causes Power Crisis and Road Safety Hazard in Jhajharpur

हाईटेंशन तार में उलझेे बांस से सहमे रहते हैं पथराही के लोग

झंझारपुर में हाल ही में आए भीषण आंधी-तूफान ने बिजली संकट और सड़क पर खतरा पैदा कर दिया है। पथराही से कैथीनिया जाने वाली मुख्य सड़क पर बांस का एक बड़ा झुंड बिजली के हाई-टेंशन केबल पर लटक गया है। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 23 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
हाईटेंशन तार में उलझेे बांस से सहमे रहते हैं पथराही के लोग

झंझारपुर, निज संवाददाता। एक ओर जहां पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण आंधी-तूफान से जन जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। वहीं बुधवार की रात आंधी में पेड़ के गिरने से कुछ इलाकों में बिजली की संकट उत्पन्न कर दी है। इसी कड़ी में झंझारपुर के पथराही से कैथीनिया जाने वाली मुख्य सड़क पर एक नया और गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। मुख्य सड़क के ठीक बीचों-बीच, एक विशाल बांस की झुंड आंधी की चपेट में आकर बिजली के हाई-टेंशन केबल पर झुककर खतरनाक तरीके से लटक गया है। यह स्थिति न केवल क्षेत्र की बिजली सुरक्षा के लिए एक गंभीर चुनौती बन गई है, बल्कि सड़क सुरक्षा को भी सीधे तौर पर प्रभावित कर रही है।

क्योंकि केबल अब सड़क से बेहद नीचे झूल रहा है। आते-जाते लोगों को हमेशा अप्रिय घटना की डर लगा हुआ है। कैथीनिया गांव के पूर्व मुखिया श्रवण कुमार ठाकुर, संतोष कुमार झा, माखन चौपाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि आंधी के बाद से ही यह बांस का झुंड बिजली के तारों पर टिका हुआ है और हर गुजरते वक्त के साथ इसके टूटने का खतरा बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों में इस बात को लेकर भारी भय और चिंता है कि कभी भी यह केबल टूट सकता है, जिससे बड़ा बिजली का झटका लग सकता है। आग लगने की घटना हो सकती है या फिर वाहनों की आवाजाही के दौरान गंभीर दुर्घटना हो सकती है। यह भी आशंका है कि अगर तार टूटते हैं तो पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति घंटों या कई दिनों तक बाधित हो सकती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गंभीर स्थिति के बारे में बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन को कई बार सूचित किया जा चुका है। शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। विभाग की यह उदासीनता निवासियों में गहरा रोष पैदा कर रही है, उनका कहना है कि जम्मिेदार अधिकारियों को इस खतरे की गंभीरता का अंदाजा नहीं है। बांस हटाने को भूस्वामियों से कहा गया, पर तैयार नहीं बिजली विभाग के जेई जनार्दन कुमार ने बताया कि पथराही और कैथीनिया के बीच कई जगहों पर सड़क के दोनों ओर बांस लगा हुआ है। जिसे हटाने के लिए जमीन भूस्वामियों को कई बार कहा गया है लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं हैं। विभाग अपने स्तर से बिजली केवल पर झुके बांस की कटाई छटाई करती रहती है। शीघ्र ही वहां भी बांस की छटाई कर बिजली लाइन को दुरुस्त कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।