Gurugram Female Lawyer Arrested for Assaulting Client s Wife and Police Officer महिला वकील ने थाने में महिला पुलिसकर्मी से की हाथापाई, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Female Lawyer Arrested for Assaulting Client s Wife and Police Officer

महिला वकील ने थाने में महिला पुलिसकर्मी से की हाथापाई

गुरुग्राम में एक महिला वकील ने सेक्टर-50 थाने में हंगामा किया और मुवक्किल की पत्नी के साथ मारपीट की। जब महिला हवलदार ने हस्तक्षेप किया, तो वकील ने उनके साथ भी अभद्रता की। पुलिस ने महिला हवलदार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 23 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
महिला वकील ने थाने में महिला पुलिसकर्मी से की हाथापाई

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। महिला वकील ने सेक्टर-50 थाने में जाकर हंगामा किया। उसके बाद एक महिला के साथ मारपीट की। बीच बचाव करने के लिए आई महिला हवलदार के साथ भी अभद्रता करते हुए हाथापाई की। महिला वकील ने थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी भी दी। पुलिस ने महिला हवलदार की शिकायत पर सेक्टर-50 थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए महिला वकील को गिरफ्तार किया। शामिल जांच करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-51 में स्थित महिला थाने में एक दंपत्ति के बीच दहेज को लेकर मामला चल रहा है।

महिला थाने में दोनों पक्षों की काउसलिंग के बाद थाने के बाहर दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। महिला वकील पति के साथ थाने में आई थी। झगड़ा होने पर महिला थाने से सेक्टर-50 थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला और उसके पति को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर लेकर जाने लगे,तो महिला वकील ने भी साथ चलने के लिए बोला,लेकिन पुलिस ने मना कर दिया। सेक्टर-50 थाने में कुछ देर बाद महिला वकील पहुंची। थाने में पहुंचते ही महिला वकील ने मुवक्किल की पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद जब महिला हवलदार बीच-बचाव के लिए आई,तो महिला वकील ने महिला हवलदार के साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। उसके बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी भी दी। महिला वकील को शांत करवाया गया और उसके खिलाफ महिला हवलदार की शिकायत पर सेक्टर-50 थाने में मामला दर्ज किया गया। उसके बाद महिला वकील को शामिल जांच करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।