बाइकों की टक्कर में घायल की अस्पताल में मौत
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में एक सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय प्रमोद कुमार की मौत हो गई। वह सब्जी खरीद कर बाइक से घर लौट रहा था जब उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। गंभीर हालत में उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा...

गोला गोकर्णनाथ। हैदराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक घायल की गुरुवार को इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई है। वहीं दो लोग घायल हो हुए हैं। मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्जनपुर निवासी 25 वर्षीय प्रमोद कुमार हरिहरपुर की बाजार से सब्जी खरीद कर बाइक से घर वापस हो रहा था। तभी नेशनल हाईवे पर ग्राम मुरादपुर के पास दूसरी बाइक से उसकी टक्कर हो गई, जिससे वह जाकर दूर जा गिरा। सूचना पर पहुचे ग्रामीणों और पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा। जहां से गंभीर हालत के चलते प्रमोद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहां से उसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया। जहां ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान अगले दिन घायल प्रमोद की मौत हो गई है। दूसरी बाइक के सवार घायल सुमित और हिमांशु को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।