ग्रामीण आजीविका के ब्लॉक मिशन मैनेजरों को दिया गया प्रशिक्षण
Lucknow News - बीकेटी में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 19 से 22 मई तक चला, जिसमें प्रशिक्षकों को ब्लॉक मिशन...

बीकेटी स्थित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत एफएनएचडब्ल्यू फ्लिप बुक मॉडयूल-एक व एमआईएस लोकोस ट्रांजेक्शन विषयक चार दिवसीय राज्य स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 19 से 22 मई तक चले प्रशिक्षक को ब्लॉक मिशन मैनेजर के लिए आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर गुरुवार को संस्थान के अपर निदेशक (प्रशासन) सुबोध दीक्षित ने प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन करने के साथ सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की नियंत्रक अधिकारी डॉ नीरजा गुप्ता, उप निदेशक तथा प्रशिक्षण प्रभारी डॉ एसके गुप्ता, सहायक निदेशक द्वारा प्रशिक्षण विषयक मानकों पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।