बिजली के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
हरपुर राय पकड़ी चौक पर गुरुवार को 35 वर्षीय युवक अनिल महतो की बिजली के करंट से मौत हो गई। युवक साइकिल में हवा भरने गया था, जहां टूटे हुए तार से करंट लग गया। मृतक के परिवार में पत्नी, मां और चार छोटे...
हरसद्धिि, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरपुर राय पकड़ी चौक पर गुरुवार की सुबह बिजली के करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक अनिल महतो की मौत हो गई। मृतकजैल मुरारपुर वार्ड नंबर 11 निवासी स्वर्गीय भागीरथ महतो का पुत्र था। पन्द्रह दिन पहले ही मृतक के पिता की मौत बीमारी से हो गई थी। स्थानीय सरपंच पुत्र संजय कुमार यादव ने बताया कि युवक पकड़ी चौक पर साइकिल में हवा भरने गया था। बीती रात तेज आंधी में बिजली का तार टूट कर दुकान के करकट में आ गया था जैसे ही युवक साइकिल में हवा भर कर दुकान में लगे लोहे के खंभे पर हाथ रखा कि उसी वक्त बिजली आ गई और वह करंट की चपेट में आ गया।
इसी बीच एक दूसरा व्यक्ति देखा तो गमछा गले में डालकर खींचा जिससे वह नीचे गिरा। उठाकर उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में दम तोड़ दिया। आक्रोशित ग्रामीण शव को उठाकर पहाड़ी चौक पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा। सूचना पाकर 112 नंबर की पुलिस, थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सन्हिा तथा अंचल अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे। अंचल अधिकारी ने बताया कि बिजली विभाग के जे ई से उनकी बात हुई है। जे ई ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। सत्य पाए जाने पर बिजली विभाग द्वारा मृतक के परिजन को चार लाख रुपया मिलेगा। वहीं श्रम विभाग से दो लाख रुपया दिया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया। वहीं थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सर्वेंद्र कुमार सन्हिा ने बताया की जांच उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। आवेदन प्राप्त होते ही यू डी केस दर्ज किया जाएगा। अनुसंधान जारी है। मौत की खबर सुनते हैं घर में मचा कोहराम अनिल महतो की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। सरपंच पुत्र संजय कुमार यादव ने बताया कि वह अकेले घर में कमाऊ पुत्र था। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी संगीता देवी ,उसकी मां तथा चार छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिसमें एक पुत्र तथा तीन पुत्रियां हैं। उन्होंने बताया कि युवक कमाई करके पूरे परिवार का भरण पोषण करता था अब इसके निधन से पूरे परिवार पर संकट का बदला छा गया है। मृतक की पत्नी संगीता देवी तथा माता एवं बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। संगीता देवी का कहना है कि अब उन बच्चों का पालन पोषण कैसे हो पाएगा। वह रोते-रोते बेहोश हो जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।