Bihar s Mashal-2024 Sports Competition Ignites Talents in Rural Areas ‘मशाल-2024 प्रज्ज्वलित: ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान की ‘लौ, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar s Mashal-2024 Sports Competition Ignites Talents in Rural Areas

‘मशाल-2024 प्रज्ज्वलित: ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान की ‘लौ

‘मशाल-2024 का लक्ष्य विद्यालय स्तर पर छिपी खेल प्रतिभाओं को खोजना है जिले के 256

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 23 May 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
‘मशाल-2024 प्रज्ज्वलित: ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान की ‘लौ

भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘मशाल-2024 खेल प्रतियोगिता का गुरुवार को जिले के 265 संकुल (विद्यालयों का समूह) में आगाज हो गया। यह सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच देने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की एक महत्वपूर्ण पहल है। पहले दिन अंडर 14 और अंडर 16 वर्ग के छात्र-छात्राओं ने कबड्डी सहित कुल पांच विधाओं में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महेशामुंडा और शहर के सरयू देवी मोहन लाल बालिका इंटर विद्यालय सहित विभिन्न केंद्रों पर उत्साह का माहौल देखा गया।

छात्र-छात्राओं में अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी टीमों के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की होड़ साफ दिखाई दी। बता दें कि यह प्रतियोगिता केवल शारीरिक और मानसिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्तर पर ही प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज करना है। राज्य के शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम, जमीनी स्तर से खेल प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने इस संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता को लेकर सभी आयोजन समितियों को पत्र जारी किया है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से अपील की है कि वे इस खेल में शामिल होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करें और उनमें खेल भावना को जागृत करने में अपनी भूमिका निभाएं। इस स्तर पर चयनित कुल 77 प्रतिभागी अगले चरण में प्रखंड, जिला और अंततः राज्य स्तर पर अपनी खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रक्रिया इन युवा खिलाड़ियों को एक सुव्यवस्थित मार्ग प्रदान करेगी, जिससे वे भविष्य में राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों का मानना है कि ‘मशाल-2024 उम्मीद की एक नई लौ जला रहा है, जो बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों से उभरते खेल सितारों को राष्ट्रीय पहचान दिला सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।