डीसीएम और बाइक की टक्कर, युवक की मौत
Sitapur News - अकबरपुर में तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीएम मौके से फरार हो गई है...

अकबरपुर, संवाददाता। जिले में तेज रफ्तार गाड़ियों से होने वाले हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। तालगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बाइक सवार को डीसीएम ने टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को आनन फानन सीएचसी परसेंडी लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली तालगांव इलाके के लहरपुर सीतापुर मार्ग पर बने रामापुल के निकट लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के अकरैला निवासी परमानन्द पुत्र श्री नारायण उम्र 30 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से लहरपुर से सीतापुर की तरफ जा रहे थे।
तभी सामने से आ रही डीसीएम ने बाइक सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। वहीं, बाइक सवार युवक वहीं गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन युवक को परसेंडी सीएचसी लेकर आई। जहां पर युवक को चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया है। डीसीएम मौके से फरार हो गई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार राय का कहना है कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस घटना करने वाले वाहन की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।