Airforce jawan returning from Operation Sindoor dies married on 7 May wife faints ऑपरेशन सिंदूर से लौट रहे एयरफोर्स जवान की मौत, 7 मई को हुई थी शादी; खबर सुन पत्नी बेहोश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAirforce jawan returning from Operation Sindoor dies married on 7 May wife faints

ऑपरेशन सिंदूर से लौट रहे एयरफोर्स जवान की मौत, 7 मई को हुई थी शादी; खबर सुन पत्नी बेहोश

जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि एयरफोर्स जवान ट्रेन संख्या 15653 अप गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस से अपने घर गौछारी खटहा आ रहा था। गौछारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन से गिरकर उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, महेशखूंट, एक प्रतिनिधिThu, 22 May 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर से लौट रहे एयरफोर्स जवान की मौत, 7 मई को हुई थी शादी; खबर सुन पत्नी बेहोश

बरौनी-कटिहार रेलखंड के गौछारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर गुरुवार को ट्रेन से गिरकर एक एयरफोर्स जवान की मौत हो गई। मृतक जवान खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के खटहा नगर परिषद क्षेत्र संख्या 6 निवासी रामविलास साह का 27 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार बताया जा रहा है। हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही खटहा गांव में कोहराम मच गया। बीते 7 मई को कुणाल की शादी हुई थी। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर छुट्टी कैंसिल होने पर 11 मई को ड्यूटी के लिए रवाना हो गए थे।

घटना की सूचना पर पहुंचे महेशखूंट जीआरपी थानाध्यक्ष सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया गौछारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर से एयरफोर्स जवान कुणाल का शव बरामद किया है। उन्होंने बताया कि एयरफोर्स जवान ट्रेन संख्या 15653 अप गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस से अपने घर गौछारी खटहा आ रहा था। गौछारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन से गिरकर उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस ट्रेन का गौछारी रेलवे स्टेशन में ठहराव नही है। गाड़ी स्लो होने पर उतरने के दौरान घटना बतायी जा रही है।

ये भी पढ़ें:शहीद संतोष को 7 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, बिहार से अबतक 4 ने दी कुर्बानी

वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता रामविलास साह ने रोते बिलखते बताया कि उसने अपने इकलौते पुत्र का विवाह गत सात मई को किया था। पाकिस्तान-भारत की बीच एयर स्ट्राइक छिड़ जाने के कारण 11 मई को वह आंपरेशन सिंदूर में शामिल होने अपनी ड्यूटी पर गाजियाबाद चला गया। वहां से उसे बागडोगरा कैंप भेज दिया गया। एयर स्ट्राइक समाप्त होते ही अवकाश लेकर अपने घर लौट रहा था, लेकिन गौछारी में ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:जब सिंदूर बारूद बन जाता है; पाक पर खूब गरजे पीएम मोदी, कहा- 22 मिनट में ही…

इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक की पत्नी कविता कुमारी अपने पति की मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गई। वही मृत एयरफोर्स जवान की मां व पत्नी की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। इधर जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।