Inauguration of 47 Crore Railway Over Bridge to Alleviate Traffic Issues at Barun-Navinagar Crossing 47 करोड़ की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsInauguration of 47 Crore Railway Over Bridge to Alleviate Traffic Issues at Barun-Navinagar Crossing

47 करोड़ की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास

नवीनगर रोड के समीप होगा निर्माण औरंगाबाद। नवीनगर रोड रेलवे स्टेशन के समीप बारुण-नवीनगर मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर 47 करोड़ की

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 22 May 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
47 करोड़ की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास

नवीनगर रोड रेलवे स्टेशन के समीप बारुण-नवीनगर मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर 47 करोड़ की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास बुधवार को किया गया। शिलान्यास समारोह में राजद विधायक विजय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रमेश सिंह, जगदीश कुमार चौधरी, पूर्व प्रमुख संजीव कुमार सिंह और पूर्व मुखिया प्रिंस प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। विधायक ने कहा कि इस ओवर ब्रिज के निर्माण से रेलवे फाटक पर घंटों इंतजार की समस्या खत्म होगी। उन्होंने बताया कि फाटक बंद होने से आपातकालीन स्थिति में मरीजों, यात्रियों और एनटीपीसी परियोजना में काम करने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानी होती थी।

यह ओवर ब्रिज क्षेत्रवासियों, खासकर डेहरी आने-जाने वालों के लिए सुविधाजनक होगा। विधायक ने बताया कि बलवंत कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, रामगढ़ द्वारा बनाए जा रहे इस ओवर ब्रिज का निर्माण दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य है। समारोह में राजद प्रखंड अध्यक्ष जगन यादव, नगर अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, युवा राजद नेता सोनू तिवारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि इंदल सिंह, भोला यादव, भूलन सिंह, राहुल रावत, निखिल कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, छोटू सिंह चौहान, पप्पू कुमार सिंह, अंशुल कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।