क्विज में लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल ने बाजी मारी
नैनीताल में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर जू सभागार में क्विज और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मुख्य अतिथि टीआर बीजूलाल रहे। लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल ने क्विज में पहला स्थान हासिल किया। भाषण...

नैनीताल, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के मौके पर गुरुवार को जू सभागार में क्विज और भाषण प्रतियोगिता कराई गई। मुख्य अतिथि दक्षिणी कुमाऊं वृत्त नैनीताल के वन संरक्षक टीआर बीजूलाल रहे। क्विज प्रतियोगिता में लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल पहले, बिड़ला विद्या मंदिर दूसरे, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर तीसरे स्थान पर रहा। भाषण में राफिया रफत, आशीष सिंह रावत पहले, काव्या दूसरे और आयुष्मान तीसरे स्थान पर निर्णायक प्रो. ललित तिवारी, प्रो. आशीष तिवारी रहे। वहीं, हिमालयन बोटैनिकल गार्डन नारायणनगर में अन्तरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें बॉटनिकल गार्डन के आसपास के विद्यालयों के 14 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
यहां वन क्षेत्राधिकारी आनन्द लाल, वन दरोगा महेश बोरा, जगदीश कोरंगा, नवीन पांडे, डॉ. रजनी रावत नितिन मुकेश, आनन्द सिंह, विक्रम सिंह मेहरा, अनुज कांडपाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।