दिल्ली में इस सड़क से जरा बचकर, 20 दिन रहेगी बंद; पुलिस ने एडवायजरी जारी कर बताए वैकल्पिक रास्ते
ट्रैफिक एडवायजरी में शास्त्री पार्क, सीलमपुर और शाहदरा से आने वालों को सलाह दी गई है कि वे पुष्ता रोड-शास्त्री पार्क-जीटी रोड-ISBT कश्मीरी गेट मार्ग का उपयोग करें या गीता कॉलोनी रोड-पुष्ता रोड-शास्त्री पार्क-वजीराबाद रोड-सिग्नेचर ब्रिज मार्ग चुनें।

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया कि राजघाट से ISBT कश्मीरी गेट तक हनुमान सेतु के दाहिने कैरिजवे पर अगले 20 दिन (23 मई से 11 जून) मरम्मत और पुनर्वास का काम किया जाएगा, जिसके चलते इस सड़क पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इस बारे में ट्रैफिक एडवायजरी (यातायात सलाह) जारी करते हुए पुलिस ने कहा कि इस काम को PWD (लोक निर्माण विभाग) द्वारा पूरा किया जाएगा और इससे आसपास के इलाकों के यातायात पर असर पड़ने की आशंका है।
एडवायजरी के अनुसार जरूरत के आधार पर डायवर्जन पॉइंट में शांति वन चौक, गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास आउटर रिंग रोड पर शांति वन की ओर जाने वाला कट और लाल किले के पीछे मंगी ब्रिज शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि प्रभावित होने वाले हिस्सों में रिंग रोड (शांति वन से ISBT कश्मीरी गेट तक), आउटर रिंग रोड (गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से ISBT तक), राजा राम कोहली मार्ग, निषाद राज मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, केला घाट रोड और युधिष्ठिर सेतु (जीटी रोड) शामिल हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवायजरी में 'नोएडा, अक्षरधाम और सराय काले खां से ISBT कश्मीरी गेट, चंदगीराम अखाड़ा या नरेला की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वे गीता कॉलोनी रोड-पुष्ता रोड-शास्त्री पार्क-जीटी रोड-ISBT कश्मीरी गेट या गीता कॉलोनी रोड-पुष्ता रोड-शास्त्री पार्क-वजीराबाद रोड-सिग्नेचर ब्रिज के माध्यम से अपनी आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।'
इसी तरह शास्त्री पार्क, सीलमपुर और शाहदरा से आने वालों को सलाह दी गई है कि वे पुष्ता रोड-शास्त्री पार्क-जीटी रोड-आईएसबीटी कश्मीरी गेट मार्ग का उपयोग करें या गीता कॉलोनी रोड-पुष्ता रोड-शास्त्री पार्क-वजीराबाद रोड-सिग्नेचर ब्रिज मार्ग चुनें।
एडवायजरी में आगे कहा गया है कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे ISBT, लाल किला, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और तीस हजारी कोर्ट जाते समय प्रभावित हिस्सों से बचें और भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता दें।