सम्पत्ति विवाद में दवा कारोबारी पर हमला की आशंका
Balia News - बलिया के कासिम बाजार निवासी दवा कारोबारी अरुण गुप्ता को गोली मारने की घटना में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। यह मामला सम्पत्ति और पैसे के लेनदेन से जुड़ा हुआ है। अरुण को कमर में गोली लगी, जिससे...

बलिया, संवाददाता। शहर के कासिम बाजार निवासी दवा कारोबारी अरुण गुप्ता को गोली मारने की घटना में काफी प्रयास के बाद भी पुलिस के हाथ सुराग नहीं लगा है। यह मामला सम्पत्ति व पैसों के लेनदेन से जुड़ा होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। अरुण गुप्ता को बुधवार की सुबह कथित रुप से बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली कमर में फंस गयी लिहाजा जिला अस्पताल से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। छानबीन में जुटी पुलिस कारोबारी के परिवारिक तथा अन्य लोगों से चल रहे विवाद को खंगाल रही है। सूत्रों की मानें तो उनका परिवार के लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
इसी प्रकार कुछ अन्य जमीनों के खरीद-बिक्री के पैसे को लेकर दो-तीन लोगों से रंजिश है। फिलहाल पुलिस ने सभी का ब्योरा जुटाया है। पुलिस अरुण गुप्ता के पास मौजूद लाइसेंसी रिवाल्वर को भी हासिल करने का प्रयास कर रही है। कुछ लोगों का कहना है कि बदमाश कासिम बाजार चौराहा की ओर से चौक की तरफ गये तथा वहां से वापस लौटने के बाद गोली मार दी। पुलिस का कहना है कि न तो फायरिंग की आवाज किसी ने सूनी और न ही अरुण ने खुद शोर मचाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोली लगने की घटना के बाद वह अपने घर में उपर गये तथा पत्नी को लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंच गये। उन्होंने पुलिस को दिये गये बयान में कुछ लोगों से विवाद होने की बात कहीं है, लेकिन सीधे किसी का नाम नहीं लिया है। उनकी बेटी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।