एक हेडमास्टर की कुर्सी पर दो शिक्षकों का दावा
मुजफ्फरपुर में दो विद्यालयों के मर्ज होने के बाद एक ही हेडमास्टर की कुर्सी पर दो शिक्षकों का दावा सामने आया है। मूल विद्यालय के हेडमास्टर का कहना है कि पहले से विभाग का आदेश है कि उनकी कुर्सी सुरक्षित...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दो विद्यालय एक हुए तो एक हेडमास्टर की कुर्सी पर दो शिक्षक का दावा आया। मर्ज होने वाले अलग अलग मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने यह दावा ठोका है। इधर, मूल विद्यालय के हेडमास्टर का कहना है कि विभाग का पहले से आदेश है कि मूल विद्यालय के हेडमास्टर की कुर्सी रहेगी। इसके विरोध में मर्ज विद्यालय के कई हेडमास्टर कोर्ट गए। मर्ज विद्यालयों के हेडमास्टर का कहना है कि इससे पहले विभाग का एक आदेश आया था कि जो वरीय होंगे, वहीं हेडमास्टर बनेंगे। कोर्ट ने इस मामले में अपर मुख्य सचिव को कार्रवाई का आदेश दिया।
गुरुवार को अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने इस मामले में सुनवाई की। मर्ज विद्यालय के हेडमास्टर की दूसरे स्कूल में पोस्टिंग हो चुकी है। आदर्श म.वि. सरैयागंज में मर्ज होने वाले मारवाड़ी मिडिल स्कूल, होम फॉर होमलेस में मर्ज होने वाले यमुना म.वि. को लेकर यह सुनवाई की गई। वरीय शिक्षक को प्रभार देने का आदेश प्राइमरी स्कूल को लेकर था डीईओ ने कहा कि तत्कालीन अपर मुख्य सचिव ने 2018 में भवनहीन भूमिहीन स्कूल के मर्ज को लेकर आदेश दिया था कि वरीय शिक्षक प्रभार में रहेंगे। प्राइमरी में हेडमास्टर का पद था ही नहीं। अपर मुख्य सचिव के सामने ये बातें रखी गईं। मर्ज विद्यालय मिडिल ही थे। इन स्कूलों के हेडमास्टर को शहरी क्षेत्र के ही अन्य स्कूल में हेडमास्टर के तौर पर पदस्थापित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।