जर्जर सड़क की करायी गयी मरम्मत
बिरौल में पश्चिमी भाग को जोड़ने वाली सड़कें जर्जर हो गई थीं। श्याम सुंदर चौधरी की पहल पर इनकी मरम्मत की गई है। उन्होंने निजी स्तर पर ईंट के टुकड़े डालकर सड़क की हालत सुधारने का कार्य किया। चौधरी ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 23 May 2025 04:17 AM

बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय से पश्चिमी भाग को जोड़ने वाली सड़को की स्थिति जर्जर हो गयी थी। पोखराम से सर्दी, रजवनी से काला एवं काला से फुलहरा जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी थी। समाजसेवी श्याम सुंदर चौधरी की पहल पर इसकी मरम्मत करायी गयी है। उन्होंने निजी स्तर पर ईंट के टुकड़े डलवाकर इसकी मरम्मत करायी। श्री चौधरी ने बताया कि सड़क की स्थिति खराब होने पर इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से की थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।