Bihar Road Deteriorates Villagers Demand Maintenance of Damaged Highway मंजौरा तक जाने वाली सड़क जर्जर, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsBihar Road Deteriorates Villagers Demand Maintenance of Damaged Highway

मंजौरा तक जाने वाली सड़क जर्जर

बिहारीगंज में लक्ष्मीपुर लालचंद मेहता टोला से मंजौरा जाने वाली 2.195 किलोमीटर लंबी सड़क जर्जर हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि गुणवत्ता विहीन निर्माण के कारण सड़क में गड्ढे हो गए हैं। विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 23 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
मंजौरा तक जाने वाली सड़क जर्जर

बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि।लक्ष्मीपुर लालचंद मेहता टोला स्वास्थ्य उपकेन्द्र के सामने से चौठी टोला होते हुए उमवि मोहिमडीह के मंजौरा सीमा तक जाने वाली सड़क बदहाल है। लगभग 2.195 किलोमीटर लंबी इस सड़क का कालीकरण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से किया गया था। ग्रामीणों की मानें तो गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य के कारण सड़क बनने के बाद से ही क्षतिग्रस्त होने लगी। मेंटेनेंस का प्रावधान रहने के बावजूद मेंटेनेंस कराना विभाग मुनासिब नहीं समझा। इस रास्ते से आने जाने वाले लोग जर्जर सड़क के कारण हर दिन मुश्किलों का सामना करते हैं। हालत यह है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं और कालीकरण वाली गिट्टी की परत भी कब की निकल चुकी है।

उबड़-खाबड़ सड़क से आवागमन में वाहन चालकों को दुर्घटनाग्रस्त होने का डर बना रहता है। साईिकल व बाइक सवार को काफी इस सड़क से आवाजाही करने में कठिनाइयां होती है। इसके अलावा पैदल चलने वालों को भी आवागमन में भारी परेशानी होती है। काफी संख्या में लोगों को प्रत्येक दिन इस सड़क से आना जाना होता है। देखभाल के अभाव में दिनों दिन सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल उदाकिशुनगंज के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने एक साल से भी पहले कहा था कि पांच वर्षीय अनुरक्षण अवधि में सड़क है कि नहीं देखा जायेगा। हो सकता है सड़क का पांच वर्षीय मेंटेनेंस अवधि समाप्त हो गया हो। अवधि समाप्त हो गया होगा तो विभागीय नियमानुसार सड़क का नये सिरे से निर्माण कराया जायेगा। एक साल बीतने के बाद भी इस सड़क की सुधि लेना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है। बिहारीगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष सह लक्ष्मीपुर लालचंद पैक्स अध्यक्ष अकलेश भगत, पूर्व मुखिया विजय कुमार मेहता, संजय महतो सहित ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की सुधि लेने की मांग की है। ग्रामीण कार्य विभाग के जेई उर्जा प्रकाश ने बताया कि सड़क का सर्वे हो चुका है। डीपीआर बन रहा है। शीघ्र टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। फोटो- लक्ष्मीपुर लालचंद मेहता टोला से मंजौरा जाने वाली जर्जर और बदहाल कालीकरण सड़क।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।