Weather Changes Cause Health Issues in Kaalin City Rise in Illnesses Especially Among Children सुबह चली ठंडी बयार तो दिन में उमस ने की बेहाल, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsWeather Changes Cause Health Issues in Kaalin City Rise in Illnesses Especially Among Children

सुबह चली ठंडी बयार तो दिन में उमस ने की बेहाल

Bhadoni News - सुबह चली ठंडी बयार तो दिन में उमस ने की बेहाल दिन में उमस ने की बेहाल दिन में उमस ने की बेहाल दिन में उमस ने की बेहाल दिन में उमस ने की बेहाल

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 23 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
सुबह चली ठंडी बयार तो दिन में उमस ने की बेहाल

ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में गुरुवार की भोर में हुई हल्की बारिश व ठंडी हवा ने सुबह गर्मी से थोड़ी राहत दी। सुबह सैर पर निकले लोग गर्मी से राहत महशूस करते रहे। लेकिन दस बजते ही धूप का तेवर तल्ख हुआ तो लोग गर्मी से बेचैन होने लगे। मौसम में आए बदलाव से तापमान में थोड़ा गिरावट जरूर आया। लेकिन दोपहर में लोग उमस भरी गर्मी से व्याकूल होते रहे। बारिश के चलते तीन डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज हुआ। मौसम विभाग की माने तो बारिश व मेघ की दस्तक से अधिकतम तापमान 38 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रात्रि में बिजली कटते ही लोग उमस भरी गर्मी व मच्छरों के डंक से बिस्तर छोड़ने को विवश हो रहे हैं। मौसम का दोहरा चरित्र लोगों को बीमार कर दे रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में सुबह 11 बजे ओपीडी के बाहर मरीजों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि मरीज फर्स पर बैठने को विवश हो गए। पहले डाक्टर को दिखाने के लिए मरीज आपस में उलझते नजर आए। दोपहर दो बजे के बाद ओपीडी बंद हुआ तो इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का तांता लगना शुरू हो गया। वार्ड में दो दर्जन से ज्यादा उल्टी, दस्त, डायरिया और बुखार से पीड़ित मरीज भर्ती थे। चिकित्सकों के मुताबिक हर पल बदल रहा मौसम लोगों को बीमार कर दे रहा है। सुबह-शाम और दिन के तापमान में काफी अंतर दर्ज हो रहा है। मौसम के दोहरे चरित्र से लोग बीमार पड़ जा रहे हैं। सरकारी अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों में इजाफा हो रहा है। तड़के चली ठंडी बयार ने सिहरन का एहसास कराया। चल रही ठंडी हवा के बीच लोग सैर पर निकल पड़े। मौसम में इतना बदलाव लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि दस बजते ही मौसम का रुख फिर बदल गया। 11 बजे सुबह धूप ने रौद्र रुप धारण किया तो लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल होने लगे। धूप में पड़ते ही लोग पसीना-पसीना हो जा रहे थे। बत्ती गुल होते ही उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन हो जा रहे थे। दोपहर में 12 बजे तो बाजारों में भीड़भाड़ एकदम कम हो गया। हर समय बदल रहा मौसम का मिजाज लोगों की सेहत खराब कर दे रहा है। बदलते मौसम में सेहत के प्रति थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर सकती है। लाडलों की स्वास्थ के प्रति बरतें विशेष ऐतिहात ज्ञानपुर। संक्रामक बीमारी से बचाव को लाडलों के प्रति विशेष एहतियात बरतने की जरुरत है। इन दिनों मासूम सर्दी, जुखाम, बुखार, पेट दर्द, उल्टी-दस्त तो त्वचा संबंधित बीमारी की चपेट में फंस जा रहे हैं। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ व सीएमएस डा. अजय कुमार तिवारी ने बताया कि मौसम का दोहरा चरित्र नौनिहालों को बीमार कर रहा है। आम दिनों में पंद्रह से बीस बच्चे बीमारी हालत में आते थे। लेकिन इन दिनों 40 से 45 बीमार बच्चे रोज आ रहे हैं। बच्चों में त्वचा बीमारी का भी खतरा बढ़ गया है। खसरा व खुजली बीमारी से भी बच्चे ग्रसित हो जा रहे हैं। बदलते मौसम में जरा सी लापरवाही तो सिर दर्द के साथ शरीर में एठन होना शुरु हो जा रहा है। बेटे की इलाज कराने आई माधुदेवी ने बताया कि मेरा बेटा तीन दिन से बीमार है। एक दिन पूर्व बच्चा डाक्टर को दिखाई थी आज थोड़ा आराम है। चिकित्सक ने बच्चे को उबला पानी पीने की सलाह दी है। बच्चों की देखभाल में लापरवाही हुई तो कलेजे के टुकड़े उल्टी, दस्त, पीलिया, हैजा, चेचक, डेंगू, ज्वर, खसरा, मलेरिया जैसे तमाम बीमारी की चपेट में फंस कसते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।