जिले के तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्थापित होगा स्वास्थ्य उपकेन्द्र
जिले के तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्थापित होगा स्वास्थ्य उपकेन्द्र जिले के तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्थापित होगा स्वास्थ्य उपकेन्द्र

फारुक आजम, किशनगंज। राज्य सरकार सभी वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करने में जुटी हुई है। इसी क्रम से अब जिले के तकनीकी शिक्षण संस्थान के छत्र-छात्राओं, शिक्षक एवं कर्मियों को संस्थान परिसर में ही गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक इलाज, दवा व एम्बुलेंस उपलब्ध कराएगी। जिले में संचालित तकनीकी शिक्षण संस्थान में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय किशनगंज, राजकीय पॉलटेकनिक कॉलेज, नेजागछ ठाकुरगंज, मिलिया पॉलटेकनिक भेरियाडांगी किशनगंज एवं अजमत कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी किशनगंज में स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थापित करने की प्रक्रया शुरू हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिले के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में स्थायी स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोले जाएंगे, ताकि परिसर के अंदर ही छात्रों शिक्षकों एवं कर्मियों को प्राथमिक उपचार, नियमित जांच, दवाइयां व स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध कराया जा सके।
इससे समय और संसाधन की बचत होगी और विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। राज्य स्वास्थ्य के निर्देश पर जिले के तकनीकी शिक्षण संस्थान में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने के लिए सिविल सर्जन द्वारा जिले के संस्थाओं के प्राचार्य को पत्र प्रेषित कर भवन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। तथा चिह्नित तकनीकी शिक्षण संस्थान का स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निरीक्षण कर स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्थापित करने के लिए उपयुक्त भवन देखा जा रहा है। राज्य स्तर पर हुई समीक्षा बैठक के बाद मिली स्वीकृति: सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि विभाग से प्राप्त पत्र में बताया गया है कि दिनांक 26 नवंबर 2024 को मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में विज्ञान, प्राविधिक एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग, बिहार के बीच समन्वय बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि राज्य के 38 अभियंत्रण महाविद्यालयों और 46 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में रहने वाले छात्रावास के छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मियों को स्वास्थ्य सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए। यह निर्णय इसलिए लिया गया ताकि शिक्षा के साथ स्वास्थ्य का समुचित संतुलन बना रहे और कोई भी छात्र अस्वस्थता के कारण पढ़ाई से वंचित न हो। जिले के चार प्रमुख संस्थानों में खुलेंगे स्वास्थ्य उपकेन्द्र: प्रभारी डीक्यूएसी सुमन सिन्हा ने बताया कि समीक्षा बैठक के आलोक में किशनगंज जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा स्थानीय चार प्रमुख तकनीकी संस्थानों को चिह्नित किया गया है जिसमें राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, राजकीय पॉलीटेकनिक कॉलेज, मिलिया पॉलीटेकनिक एवं अज़मत कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी शामिल है। संस्थान परिसर में, डॉक्टर, एम्बुलेंस की सुविधा रहेगी उपलब्ध: सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि चिह्नित चार संस्थानों को पत्र भेजकर भवन चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है,जहां स्वास्थ्य उपकेन्द्र संचालित किया जा सके। भवन की उपलब्धता सुनिश्चित होते ही स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से मेडिकल स्टाफ, दवा व उपकरण उपलब्ध कराएगी। विशेष आयोजनों में चिकित्सकों की होगी तैनाती: सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि हर उपकेन्द्र पर प्राथमिक उपचार हेतु प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की तैनाती होगी। आवश्यकता अनुसार जीवन रक्षक दवाएं एवं उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं गंभीर स्थिति में छात्रों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। यदि किसी संस्थान के पास निधि है, तो वे स्वयं एम्बुलेंस खरीदकर उसे स्वास्थ्य उपकेंद्र में उपलब्ध रखेगी। इससे आपात स्थिति में समय पर इलाज संभव हो सकेगा। विशेष अवसर जैसे खेल कूद कार्यक्रम, स्वास्थ्य परीक्षण, छात्रावास में वार्षिक स्वास्थ्य शिविर आदि में मेडिकल ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। यह व्यवस्था में छात्रों और कर्मियों में नियमित स्वास्थ्य जांच की संस्कृति विकसित करेगी और गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान हो सकेगी। स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना से तकनीकी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा। पहले जहां एक छोटी बीमारी के लिए भी अस्पताल जाना पड़ता है बहुत जल्द, संस्थान परिसर में ही स्वास्थ्य जांच एवं इलाज संभव होगा। इससे पढ़ाई में व्यवधान कम होगा और स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ेगी। स्वास्थ्य उपकेन्द्र संस्थानों में एक नया विश्वास और सुविधा का माहौल बनाएंगे, जिससे पूरे शैक्षणिक वातावरण में सकारात्मकता आएगी। छात्रों,शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए बड़ी सौगात : जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि राज्य सरकार की यह तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्वास्थ्य उपकेन्द्र की स्थापना छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए बड़ी सौगात है। इससे मेडिकल सहायता परिसर में ही उपलब्ध होगी, जिससे समय पर इलाज संभव हो सकेगा। हमारा प्रयास रहेगा कि सभी चिह्नित संस्थानों में यह सुविधा शीघ्र प्रारंभ होगी। किशनगंज प्रशासन इस दिशा में समर्पित भाव से काम कर रहा है और शीघ्र ही सभी व्यवस्थाएं पूरी कर संस्थानों में स्वास्थ्य उपकेन्द्र शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।