Rising Cases of Vomiting and Diarrhea in Madhubani Due to Weather Changes उमस भरी गर्मी में लोग उल्टी दस्त के चपेट में आ रहे हैं, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsRising Cases of Vomiting and Diarrhea in Madhubani Due to Weather Changes

उमस भरी गर्मी में लोग उल्टी दस्त के चपेट में आ रहे हैं

मधेपुरा में उमस भरी गर्मी के कारण लोग उल्टी और दस्त की चपेट में आ रहे हैं। गुरुवार को सदर अस्पताल में एक दर्जन मरीजों को भर्ती कराया गया। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में बदलाव और दूषित पानी से लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 23 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
उमस भरी गर्मी में लोग उल्टी दस्त के चपेट में आ रहे हैं

मधेपुरा।उमस भरी गर्मी में लोग उल्टी,दस्त के चपेट में आने लगे हैं। गुरुवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उल्टी, दस्त से पीड़ित एक दर्जन मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराए गए। सदर प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर वार्ड तीन मंटू साह को गुरुवार सुबह से ही पेट दर्द और उल्टी,दस्त शुरू हो गया। परिजनों ने अपने स्तर से उसका इलाज किया। सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने आनन फानन में मंटू को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसका इलाज शुरू कर दिया। गोसाई टोला वार्ड 6 निवासी शहनवाज, शहर के वार्ड 5 निवासी मो. समीम, सधुआ वार्ड 2 निवासी पूनम देवी, श्रीपुर वार्ड 11 निवासी राणा प्रसाद यादव को भी उल्टी,दस्त के शिकायत पर परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां मौजूद चिकित्सकों ने सभी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया। दोपहर बाद कई मरीजों में सुधार हुआ तो घर भेज दिया गया। कुछ मरीजों का इलाज देर शाम तक चल रहा था। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव लोगों के सेहद पर भारी पड़ रहा है। दूषित पानी और मशालेदार चीजों के सेवन से लोग उल्टी,दस्त, पेट दर्द के चपेट में आ रहे हैं। लोगों को स्वास्थ के प्रति पूरी ऐतिहयात बरतनी चाहिए। खान पान पर ध्यान देना चाहिए। बासी खाना और दूषित पानी से बचें। ज्यादातर फल का सेवन करें। दूसरी ओर सदर अस्पताल के ओपीडी के जनरल कक्ष में गुरुवार को दोनों शिप्टो में ज्यादातर मरीज सीजनल बीमारी से पीड़ित पाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।