Devotees Gather for Jeth Dashahara Ganga Snan Mela Amid Safety Concerns रानी द्रौपदी की सैरगाह पुष्पावती पूठ में लगेगा जेठ दशहरा मेला, सुरक्षा और सुविधा नदारद, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsDevotees Gather for Jeth Dashahara Ganga Snan Mela Amid Safety Concerns

रानी द्रौपदी की सैरगाह पुष्पावती पूठ में लगेगा जेठ दशहरा मेला, सुरक्षा और सुविधा नदारद

Hapur News - गुहारपार्किंग में ताला लगा होने से उठानी पड़ेगी दिक्कत, लगेगा जाम -शिव गंगा आरती समिति ने एसडीएम से लगाई गुहार -

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 23 May 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
रानी द्रौपदी की सैरगाह पुष्पावती पूठ में लगेगा जेठ दशहरा मेला, सुरक्षा और सुविधा नदारद

जेठ दशहरा गंगा स्नान मेले पर आसपास के जनपदों से लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही विभिन्न अनुष्ठान करेंगे, परंतु उनकी सुविधा और सुरक्षा के साथ ही डूबने से बचाने की व्यवस्था चाक चौबंद नहीं हैं। रानी द्रौपदी की सैरगाह पुष्पावती पूठ में जेठ दशहरा के उपलक्ष्य में जून के प्रथम सप्ताह में तीन दिवसीय मेला भरेगा, जिसमें महिला बच्चों समेत आसपास के जनपदों के लाखों श्रद्धालु गंगा मैया में आस्था की डुबकी के साथ ही विभिन्न अनुष्ठान करेंगे। खेल खिलौने और महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन का सामान बेचने वालों समेत खाद्य सामग्री की दर्जनों दुकान भी लगेंगी।

मेला आयोजन में अब मात्र बारह दिन का समय ही शेष बच पाया है, परंतु अभी तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के साथ ही डूबने से बचाने को लेकर कोई व्यापक प्रबंध किए जाने संभव नहीं हो पा रहे हैं। प्रतिदिन होने वाली संध्याकालीन आरती का जिम्मा संभाल रही शिव गंगा समिति के महामंत्री पंडित विनोद शर्मा शास्त्री ने एसडीएम को पत्र दिया है, जिसमें उल्लेख किया है कि घाट के पास बनी सरकारी पार्किंग में काफी अरसे से ताला लटका हुआ है। जिसके कारण जेठ गंगा स्नान मेले के दौरान वाहन खड़े होने के लिए जगह न मिल पाने से सडक़ों पर जाम की स्थिति बन सकती है। पंडित विनोद शर्मा शास्त्री ने बताया कि पुष्पावती पूठ गंगा घाट जिला पंचायत के अंतर्गत आता है, इसलिए घाट पर पुलिस सुरक्षा के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए साफ सफाई और पेयजल की समूचित व्यवस्था कराई जाए। गंगा की जलधारा का तेज बहाव होने के कारण स्नान करने के दौरान डूबने की आशंका भी बनी रहेगी, जिसकी रोकथाम को प्रशासन द्वारा प्रशिक्षित गोताखोरों की तैनाती भी कराई जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना संभव न हो पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।