बोले सहरसा : बैंक शाखा और एटीएम की जरूरत, लगे पेयजल संयंत्र
शाहपुर बाजार, जो लगभग चार दशकों पहले हटिया से विकसित हुआ, आज भी विकास की उम्मीद में है। यहां प्रतिदिन 25 लाख का कारोबार होता है, लेकिन ग्राहकों और दुकानदारों को बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना करना...
जिले के नवहट्टा प्रखंड के कोसी पूर्वी तटबंध किनारे लगभग चार दशक पहले लगने वाली हटिया से बाजार में तब्दील हो चुका शाहपुर आज भी विकास की आस लगाए बैठा है। बाजार में प्रतिदिन सैकड़ों खरीदार पहुंचते हैं जिनसे करीब 25 लाख का कारोबार होता है। पर सैकड़ों ग्राहक सहित एक सौ से अधिक दुकानदारों को मूलभूत सुविधा शौचालय, पेयजल, यात्री शेड की असुविधा है। वर्षों से यहां के लोग इससे निजात दिलाने की गुहार लगा रहे हैं। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के तहत व्यवसायियों ने बाजार की समस्याएं साझा की तथा कहा विकास की दिशा में प्रशासन व सरकार पहल करे ताकि स्थानीय और ग्राहकों को परेशानी न हो।
19 सौ 80 से पहले बना शाहपुर बाजार, जिससे कई गांव के लोगों को है लाभ
01 सौ से अधिक दुकानदार दुकान चला रहे हैं शाहपुर बाजार में
25 लाख से अधिक का होता है शाहपुर बाजार में दैनिक कारोबार
शाहपुर बाजार में बीते साल राजनपुर कर्णपुर पथ निर्माण होने के बाद सड़क के दोनों किनारे नाला निर्माण शुरू नहीं हुआ है, जबकि शाहपुर बाजार से आगे मझौल गांव की ओर नाला निर्माण कार्य कर दिया गया है। सड़क किनारे नाला नहीं बनने से दुकान के आगे पानी जमा हो जाता है। बाजार के नजदीक प्रसिद्ध बाणेश्वर शिव मंदिर में दूर दराज से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को रहने ठहरने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात स्थानीय दुकानदारों द्वारा बताई जा रही है।
बाढ़ अवधि के दौरान तटबंध के भीतर बसी पंचायतों के दर्जनों लोग खरीदारी को पहुंचते हैं। इन्हें रात में रुकने में असुरक्षा महसूस होती है। लोगों द्वारा व्यवसायिक व धार्मिक स्थल पर आने वाले लोगों को ठहरने के लिए यात्री शेड सहित सामुदायिक भवन बनाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है। देसी व कोसी नदी की मछली के लिए प्रसिद्ध शाहपुर बाजार में कोई निर्धारित जगह नहीं होने से मछली का करोबार प्रभावित हो रहा है। आये दिन शाहपुर बाजार में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए स्थानीय दुकानदारों व जनप्रतिनिधि द्वारा बाजार में रात्रि प्रहरी व पुलिस की गश्त लगातार बढ़ाने की मांग उठाई जा रही है।
शाहपुर बाजार में सड़क निर्माण होने के कारण दुकान के आगे और सड़क के बीच में जलभराव होने से दुकानदारों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों ने नाला बनाकर जल निकासी की मांग की है। वहीं संवेदक व विभागीय अभियंता के उदासीन रवैया से बाजार में कारोबार प्रभावित हो रहा है। मालूम हो कि सड़क के दोनों किनारे पर जलनिकासी के जमीन चिह्नित कर दी गई है। सड़क किनारे नाला निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है।
शौचालय व यात्री शेड बनने से होगी सुविधा
शौचालय व यात्री शेड बनने से सैकड़ों लोगों को होने वाली दैनिक परेशानी से निजात दिलाने की बात स्थानीय लोगों द्वारा बताई जा रही है। लगभग एक किलोमीटर लंबे बाजार में एक सौ से अधिक दुकानदार व सैकड़ों ग्राहकों को शौचालय व पेयजल के लिए दूर दराज भटकना पड़ता है। महिला खरीदार को प्रसाधन के लिए आसपास घरों में गुहार लगानी पड़ती है। ग्राहकों व दुकानदारों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है।
बाजार में जलनिकासी की हो समुचित व्यवस्था
शाहपुर बाजार में जलजमाव भी एक गहरी समस्या है। बिना बारिश के मौसम भी यहां पर पानी जमा रहता है। जिससे दुकान चलाने वाले व्यवसायियों को परेशानी होती है। स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि जलजमाव के कारण उनका व्यवसाय प्रभावित होता है। ग्राहक बाजार में आने से कतराते हैं। इस दिशा में अगर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था की जाए तो उनका व्यवसाय प्रभावित नहीं होगा तथा उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
शिकायत
1. मछली बाजार की जगह निर्धारित नहीं होने से निजी जमीन में लगता है बाजार।
2. तटबंध के भीतर से पहुंचने वाले ग्राहकों को रात में होती है रुकने में परेशानी।
3. बाजार में शौचालय के अभाव से दुकानदार व ग्राहक परेशान।
4. सड़क किनारे जलजमाव से व्यवसाय रहता है प्रभावित
सुझाव
1. शाहपुर बाजार में सड़क किनारे नाला बनने से दुकानदारों की दूर होगी परेशानी।
2. बाजार में पेयजल की हो ब्यवस्था।
3. रात में आये दिन होती है चोरी, बचाव को लेकर रात्रि प्रहरी की है आवश्यकता।
4. देवन वन मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मिले सुविधा।
हमारी भी सुनें
शाहपुर बाजार में जगह चिन्हित कर सार्वजनिक शौचालय निर्माण करने से दुकानदारों व ग्राहकों को सुविधा मिलेगी।
धनिक लाल मुखिया
शाहपुर बाजार में गर्मी व धूप से बचाव को लेकर एक शीतल पेय जल संयंत्र लगाने की जरूरत है। जिससे लोगों को सुविधा मिले।
ज्योति साह
बाजार में आये दिन दुकान में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर रात्रि प्रहरी व पुलिस द्वारा गश्त बढ़ाने की जरूरत है।
तिरो शर्मा
शाहपुर बाजार में पहले से चल रहे सेंट्रल बैंक को हटाकर नवहट्टा लें जाने के सालों बाद तक कोई बैंक शाखा नही खुल पाई है एक बैंक शाखा होनी चाहिए।
क्रांतिवीर कुंदन
बाजार में खरीदारी को पहुंचने वाले तटबंध के भीतर बसे गांवों के महिलाओं व बच्चों को रात में ठहरने के लिए सामुदायिक भवन होना चाहिए।
गीता देवी
प्रसिद्ध बाणेश्वर शिव मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए बाजार में एक सुविधा युक्त भवन की जरूरत है।
बैद्यनाथ सहनी
बाजार में दुकानदारों व ग्राहकों को नकदी की होती समस्या से निजात दिलाने को लेकर एक एटीएम लगाने की जरूरत है।
अनिल दास
कोसी पूर्वी तटबंध किनारे बसे शाहपुर बाजार में कारोबार करने वाले दुकानदारों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
अरुण कुमार दास
शाहपुर बाजार में दुकान के आगे सड़क किनारे पर नाला निर्माण कार्य नहीं होने से दुकानदार व ग्राहकों को होती है परेशानी।
मिलन गुप्ता
प्रसिद्ध देवनवन शिव मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बाजार में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की दरकार है।
नारायण झा पुजारी
बाजार में शाम से देर रात तक ग्राहकों व दुकानदारों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की उपलब्धता की जरूरत है।
अमर मुखिया
शाहपुर बाजार में साफ सफाई सुनिश्चित करने को लेकर विशेष टीम गठित करने की जरूरत है। इस दिशा में प्रशासन द्वारा पहल की जाए।
बिट्टू गुप्ता
देसी व कोसी नदी के मछली के लिए प्रसिद्ध शाहपुर बाजार में ठंडा संयंत्र लगाकर कर मछली बाजार को विकसित करने की जरूरत है।
लाड़ली रिसकी
सड़क किनारे बने टोला को जोड़ने वाली सड़क पर हो रहे जलभराव को दूर करें प्रशासन। जिससे लोगों को सुविधा मिले।
सुभेष प्रसाद सुमन
मछली विक्रेता को बैंक द्वारा विशेष ऋण मुहैया कराकर देसी मछली बाजार के रूप में विकसित करने की जरूरत है।
मुकेश कामत
शाहपुर बाजार में पहुंचने वाले ग्राहकों को गाड़ी पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित करते हुए विकसित करने की जरूरत है। इस दिशा में पहल की जाए।
ऋषि गुप्ता
बोले जिम्मेदार
शाहपुर बाजार में लंबित नाला निर्माण कार्य, सुरक्षा व्यवस्था सहित सार्वजनिक शौचालय व पेयजल समस्या को लेकर हर संभव प्रशासनिक सहयोग किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही कार्य योजना तैयार की जा रही है। शाहपुर बाजार को संवारने की दिशा में समुचत कार्रवाई की जाएगी। बाजार में व्यवसायियों व आमलोगों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
-संतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नवहट्टा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।