मारपीट के मामले में प्रधानपति समेत दो पक्षों के 13 लोगों पर केस दर्ज,
कोतवाली पुलिस ने मारपीट के मामले में महुआडाली के प्रधान पति समेत दोनों पक्षों के 13 लोगों पर बुधवार की देर रात विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए मा

बाजपुर, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने मारपीट के मामले में महुआडाली के प्रधान पति समेत दोनों पक्षों के 13 लोगों पर बुधवार की देर रात विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। बलविन्दर कौर पत्नी अमर सिंह निवासी ग्राम महुआडाली ने पुलिस को बताया कि वह 3 मई को रात साढ़े आठ बजे अपने घर जा रही थी कि प्रधानपति शबेग सिंह और उसके पुत्र मनप्रीत सिंह ने उसे घेर लिया और मारपीट की। पुलिस ने मामले में प्रधान पति और उसके पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की प्रधान परमजीत कौर ने आरोप लगाया कि अमर सिंह, स्वर्ण सिंह, गुरचरन सिंह, जसवन्त सिंह, कुलवन्त सिंह, मलकीत सिंह, कुलदीप सिंह, मोहन सिंह, रविन्द्रर सिंह, करन सिंह, दीपक सिंह पर आरोप लगाया कि इन लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की।
जिसमें उनके पति के सिर पर चोट आई। आरोप है कि उनका निजी रास्ते का प्रयोग अवैध खनन के लिए करते हैं। जिसका विरोध करने पर मारपीट करते हैं। सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा ने बताया कि मामले में 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।