Hera Pheri 3 Pankaj Tripathi says he is not the right person to replace Paresh Rawal as Babu Bhaiyaa know why हेरा फेरी 3 में परेश रावल की जगह लेंगे पंकज त्रिपाठी? बोले- उनके सामने मैं कुछ भी नहीं..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHera Pheri 3 Pankaj Tripathi says he is not the right person to replace Paresh Rawal as Babu Bhaiyaa know why

हेरा फेरी 3 में परेश रावल की जगह लेंगे पंकज त्रिपाठी? बोले- उनके सामने मैं कुछ भी नहीं...

सोशल मीडिया पर इन दिनों हेरा फेरी 3 की चर्चा है। कुछ लोग फिल्म को लेकर उत्सुक हैं। वहीं, कुछ लोग परेश रावल के फिल्म छोड़ने से दुखी हैं। परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद लोग उनकी जगह पंकज त्रिपाठी को कास्ट करने की बात कर रहे हैं। अब पंकज त्रिपाठी ने इस बात पर रिएक्ट किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
हेरा फेरी 3 में परेश रावल की जगह लेंगे पंकज त्रिपाठी? बोले- उनके सामने मैं कुछ भी नहीं...

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म हेरा-फेरी का नाम बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में लिया जाता है। फैंस इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस बीच खबर आई कि परेश रावल ने फिल्म का तीसरा पार्ट करने से मना कर दिया है। फैंस इस बात से काफी दुखी हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी को कास्ट करने की बात कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी ने इस बात पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता वो परेश रावल को रिप्लेस कर सकते हैं।

परेश रावल का रोल करने पर क्या बोले पंकज त्रिपाठी

बॉलीवुड हंगामा से खास बातचती के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा, "मैंने पढ़ा और सुना है कि फैंस चाहते हैं कि मैं वो पार्ट प्ले करूं। मुझे नहीं लगता मैं ये कर सकता हूं। परेश सर एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी एक्टर हैं, और उनके सामने मैं कुछ भी नहीं हूं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, और मुझे नहीं लगता की उस जॉब के लिए मैं सही व्यक्ति हूं।"

ज्लद आएगा क्रिमिनल जस्टिस का नया सीजन

पंकज त्रिपाठी के काम की बात करें तो उनकी वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 4 जल्द ही रिलीज होने वाला है। पंकज त्रिपाठी इस सीरीज में वकील माधव मिश्रा का रोल निभाते नजर आते हैं। इस सीरीज के पिछले तीन सीजन को फैंस ने बहुत प्यार दिया था। अब फैंस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हेरा फेरी 3 की बात करें तो परेश रावल ने फिल्म को छोड़ने का फैसला लिया है। अक्षय कुमार इस बात से काफी नाराज हैं। वहीं, सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पता ही नहीं था कि ऐसा कुछ हो रहा है। उन्हें उनके बच्चों से पता चला जब सोशल मीडिया पर ये न्यूज वायरल होने लगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।