Dehradun Lawyer s Chamber Theft Client Accused of Stealing Laptop and Cash अधिवक्ता के चैंबर से चोरी में क्लाइंट पर केस, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Lawyer s Chamber Theft Client Accused of Stealing Laptop and Cash

अधिवक्ता के चैंबर से चोरी में क्लाइंट पर केस

देहरादून में एक अधिवक्ता के चैंबर से चोरी का मामला सामने आया है। चैंबर के मालिक जुनैद अंसारी ने आरोप लगाया कि उनके चैंबर में एक क्लाइंट ने फाइलें, लैपटॉप और 20,000 रुपये चुराए। घटना की जांच जारी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 22 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता के चैंबर से चोरी में क्लाइंट पर केस

देहरादून। एक अधिवक्ता के चैंबर से चोरी में शहर कोतवाली पुलिस ने क्लाइंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि जुनैद अंसारी ने तहरीर दी। बताया कि उनका चैंबर सीजेएम कोर्ट कपाउंड में है। एक मई को वह अपने चैंबर को खोलकर कोर्ट में चले गए। अपने जूनियर सिद्धार्थ भंडारी को एक एप्लिकेशन लाने के लिए चैंबर भेजा। इस दौरान सिद्धार्थ को इनके साथी अधिवक्ता शिवम रतूड़ी का क्लाइंट अनीप गुप्ता निवासी सैनिक कॉलोनी, टपकेश्वर रोड मिला। आरोप है कि वह चैंबर से कुछ फाइलें, एक लैपटॉप और बीस हजार रुपये नगदी चुराकर ले गया।

रोकने की कोशिश पर भी नहीं रुका। मामले में शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर प्रदीप पंत ने बताया कि घटना को लेकर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।