Exciting Sports Competition Kicks Off at CRC Level with Various Events मशाल खेल प्रतियोगिता के तहत दौड़ व कूद का किया गया आयोजन, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsExciting Sports Competition Kicks Off at CRC Level with Various Events

मशाल खेल प्रतियोगिता के तहत दौड़ व कूद का किया गया आयोजन

सिकरहना में मशाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दौड़, कूद, साइकिलिंग और क्रिकेट बॉल थ्रो के आयोजन किए गए। कई बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 23 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
मशाल खेल प्रतियोगिता के तहत दौड़ व कूद का किया गया आयोजन

सिकरहना, निज संवाददाता। मशाल खेल प्रतियोगिता के तहत गुरूवार से सभी सीआरसी स्तर पर इसका शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता के तहत दौड़, कूद व साइकिलिंग, क्रिकेट बॉल थ्रो का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने भाग लिया। सीआरसी सह उच्च माध्यमिक वद्यिालय करमावा में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में तीन किलोमीटर साइकिलिंग में माहेनूर व नाजीर अली, 60 मीटर दौड़ में नफीसा खातून व रूनझुन कुमार, 600 मीटर दौड़ में राहूल कुमार व मेनका कुमारी, लम्बी कूद में मो. माजिद अंसारी व शिवानी कुमारी, व क्रिकेट बॉल थ्रो में अफसाना व शकील ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सीआरसी कॉर्डिनेटर मो. ज्याउल्लाह ने बताया कि ये सभी चयनित बच्चे अब बीआरसी स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसी तरह सीआरसी सह उच्च माध्यमिक वद्यिालय ढाका में आयोजित लम्बी कूद में अंजली कुमारी, 60 मीटर दौड़ में सीमा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की। सभी विजेता छात्राओं को सीआरसी संचालक रीता कुमारी ने मेडल देकर सम्मानित किया। ढाका प्रखंड के सभी चौबीस सीआरसी में इस प्रतियोगिता का आयोजन गुरूवार को किया गया। सभी सीआरसी में प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किये बच्चों का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।