श्रावणी मेला को लेकर नगर पंचायत प्रशासक ने की बैठक, दिए कई निर्देश
बासुकीनाथ नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन की अध्यक्षता में श्रावणी मेला को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्रद्धालुओं के लिए बिजली, पानी और सफाई की व्यवस्था पर चर्चा हुई। मेला...

जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में गुरुवार को नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन की अध्यक्षता में नगर पंचायत कर्मियों की आवश्यक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में आगामी श्रावणी मेला को लेकर चर्चा हुई। बैठक में बासुकीनाथ आनेवाले श्रद्धालुओं के सुविधार्थ प्रदान किए जाने वाले सुविधाओं को लेकर नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन ने नपंकर्मियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की। कहा कि मेला क्षेत्र में बिजली, पानी एवं साफ सफाई की दुरूस्त व्यस्था की जाएगी, ताकि बाहर से आनेवाले श्रद्धालु यहां से बेहतर संदेश साथ लेकर जाए। सभी तरह के कार्य समय पूर्व पूर्ण कराने की बात कही।
सम्पूर्ण मेला परिक्षेत्र में पथ प्रकाश की बेहतर व्यवस्था होगी। नपं प्रशासक ने बताया कि मेला क्षेत्र रोशनी से जगमग करेगा। रोड किनारे सभी बिजली पोल में वेपर लाइट को दुरूस्त किया जा रहा है। खराब वेपर लाइट को बदला जा रहा है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में व्यापक साफ सफाई का कार्य किया जायेगा। मेला क्षेत्र के सभी चापानल की मरम्मति कराया जाने की बात कही। पानी टंकी व भेट की साफ सफाई व उसकी रंगाई पुताई कराने की बात कही। उन्होंने सभी तरह के कार्य अविलंब शुरू कराने का निर्देश दिया। मेला क्षेत्र के शौचालयों की साफ सफाई व उसके रंगाई पुताई कराने की बात कही। श्रावणी मेला में प्रशासनिक दृष्टिकोण से श्रद्धालुओं का लाईन हेतु छाया शेड को दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। भीड़ भाड़ व महत्वपूर्ण जगह पर हाई मास्क लाइट लगाया जा रहा है। इस मौके पर कार्यालय सहायक भाष्कर पंडा, आदित्य शर्मा, धीरज राव, कुंदन कुमार पत्रलेख, सुदिन, गौतम सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।