कर्तव्यहीनता के आरोप में साइबर सेल के एक इंस्पेक्टर हुए निलंबित
दुमका के साइबर सेल के इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन पर 60 दिनों के अंदर न्यायालय में केस की डायरी प्रस्तुत न करने का आरोप था, जिसके कारण तीन साइबर...

दुमका, प्रतिनिधि। कर्तव्यहीनता के आरोप में साइबर सेल के इंस्पेक्टर सह केस के अनुसंधानकर्ता वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन करने की पुष्टि दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने की है। इंस्पेक्टर पर आरोप यह था कि 60 दिनों के अंदन न्यायालय में केस की डायरी समर्पित नहीं किया गया था। न्यायालय में केस की डायरी समर्पित नहीं किए जाने की वजह से 61वें दिन में तीन साइबर अपराधियों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। न्यायालय ने बीएनएसएस की धारा 187( 2) का लाभ देते हुए जमानत दे दिया था। बता दें कि 9 मार्च को मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी गांव से मसलिया पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों असलम अंसारी, उस्मान अंसारी व इमामुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया था।
मसलिया की पुलिस ने अपराधियों के पास से चार मोबाइल भी जब्त किया था। पुलिस मामले में 318(4),319(2),336(3),340(2) बीएनएस एवं1 66(सी),66(डी) आईटी एक्ट तहत मामला दर्ज कर साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।