भारत ने बांग्लादेश से 2300 अवैध प्रवासियों की नागरिकता सत्यापित करने को कहा
शब्द : 129 -------- नई दिल्ली, एजेंसी भारत का कहना है कि उसने बांग्लादेश

शब्द : 129 -------- नई दिल्ली, एजेंसी भारत का कहना है कि उसने बांग्लादेश से भारत में रह रहे 2300 से अधिक अवैध प्रवासियों की नागरिकता सत्यापित करने को कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि उनके पास 2369 अवैध प्रवासियों की सूची लंबित है जिन्हें निर्वासित किया जाना है। ऐसा माना जा रहा है कि ये सभी लोग बांग्लादेशी हैं। इस संबंध में बांग्लादेशी अधिकारियों से उनकी नागरिकता सत्यापित करने के लिए कहा गया है। जायसवाल ने कहा कि उनमें से अधिकांश लोगों ने अपनी जेल की सजा पूरी कर ली है और उनमें से कई मामलों में नागरिकता का सत्यापन 2020 से लंबित है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध रूप से भारत में रह रहे किसी भी देश के नागरिक से कानून के अनुसार निपटा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।