Departmental Action Against Female Lekhpal for Negligence in Illegal Occupancy Removal in Jalalabad महिला लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDepartmental Action Against Female Lekhpal for Negligence in Illegal Occupancy Removal in Jalalabad

महिला लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश

Shahjahnpur News - जलालाबाद के नगला हलू में तालाब से अवैध कब्जा हटाने में लापरवाही के आरोप में एसडीएम दुर्गेश यादव ने महिला लेखपाल पूजा सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है। लेखपाल ने दबंगों द्वारा किए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 23 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
महिला लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश

जलालाबाद, संवाददाता। ग्राम नगला हलू में तालाब से अवैध कब्जा न हटाने के मामले में एसडीएम दुर्गेश यादव ने नगर में तैनात महिला लेखपाल पूजा सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आरोप है कि लेखपाल ने दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाने में जानबूझकर लापरवाही बरती और कई बार निर्देश देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। एसडीएम दुर्गेश यादव के अनुसार तालाब पर कब्जा हटाने के लिए कई बार महिला लेखपाल को निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद मौके पर जाकर कार्रवाई नहीं की गई और भूमाफिया के खिलाफ कोई रिपोर्ट तक नहीं बनाई गई।

उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेश हैं कि तालाबों से सभी अवैध कब्जे हटाए जाएं, लेकिन लेखपाल ने इन आदेशों की लगातार अनदेखी की। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए एसडीएम ने लेखपाल पूजा सिंह के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों की सुरक्षा प्राथमिकता है और जो भी अधिकारी इसमें कोताही बरतेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।