UP Agra Man Drink Acid Suicide due to Wife affair took children With her पत्नी बच्चों को साथ ले गई तो पति ने तेजाब पीकर दी जान, मरने से पहले कहा- मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Agra Man Drink Acid Suicide due to Wife affair took children With her

पत्नी बच्चों को साथ ले गई तो पति ने तेजाब पीकर दी जान, मरने से पहले कहा- मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा

यूपी में आगरा के एत्मादुद्दौला क्षेत्र में पत्नी और पति में विवाद चल रहा था। तलाक का मामला कोर्ट में था। बुधवार को दोनों कोर्ट में तारीख करके घर पहुंचे थे। पत्नी बच्चों को लेकर चली गई। पति ने आहत होकर तेजाब पी लिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराFri, 23 May 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी बच्चों को साथ ले गई तो पति ने तेजाब पीकर दी जान, मरने से पहले कहा- मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा

यूपी में आगरा के एत्मादुद्दौला क्षेत्र में पत्नी और पति में विवाद चल रहा था। तलाक का मामला कोर्ट में था। बुधवार को दोनों कोर्ट में तारीख करके घर पहुंचे थे। पत्नी बच्चों को लेकर चली गई। पति ने आहत होकर तेजाब पी लिया। गुरुवार तड़के उसकी मौत हो गई। पति अपनी पत्नी की आदतों से परेशान था। पत्नी का किसी और से मिलना-जुलना भी था। इसी को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच आए-दिन झगड़ा रहता था। पति पत्नी की हरकतों से आहत था। कोर्ट की तारीख के बाद जब पत्नी बच्चों को भी साथ ले गई तो पति से बर्दाशत नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार मोती महल यमुना ब्रिज निवासी शक्ति पुत्र सुरेश चंद्र ने बताया कि उसके 35 वर्षीय भाई दीपू की वर्ष 2013 में सेवला गुम्मट सदर निवासी युवती से शादी हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। भाई दीपू मजदूरी करता था। भाई ने करीब एक वर्ष पूर्व भाभी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ देख लिया था। घर में इसको लेकर बवाल हुआ। भाई ने विरोध किया तो गुस्से में भाभी ने मायके वालों के साथ मिलकर अपने पति के खिलाफ मुकदमा करा दिया। तलाक को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है।

ये भी पढ़ें:UP में तूफान-बारिश से तबाही, 54 मरे, आज से 3 दिन तक जमकर बरसात, आंधी का भी अलर्ट

बुधवार को दोनों कोर्ट से तारीख करके घर आए। भाभी तीनों बच्चों को लेकर कहीं चली गई। भाई दीपू इससे आहत था। बुधवार दोपहर भाई ने तेजाब पी लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां वह फूट-फूटकर रो रहा था। पत्नी पर जान देने के लिए उकसाने की बात कह रहा था। समाज में मुंह दिखाने लायक न छोड़ने की बात कह रहा था। सुबह करीब पांच बजे डॉक्टरों ने दीपू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है। मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |