छापा मारकर 13 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा
Shahjahnpur News - तिलहर में बिजली निगम की टीम ने छापेमारी कर 13 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। एसडीओ हरेंद्र कुमार राहुल की अगुवाई में टीम ने बंथरा गांव में कार्रवाई की। इन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 135 के तहत...

तिलहर, संवाददाता। बिजली निगम की टीम ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ने का सफल अभियान चलाया। गुरुवार को एसडीओ हरेंद्र कुमार राहुल के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने तड़के सुबह नगर क्षेत्र और बंथरा गांव में छापेमारी की। टीम ने अवैध रूप से कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए 13 लोगों को पकड़ा। इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीओ ने बताया कि बंथरा क्षेत्र में 9 बिजली बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए और उन्हें बिजली बिल जमा कराने की चेतावनी दी गई है।
इस अभियान के दौरान परविंदर यादव, आशु सक्सेना, सरताज, मोहम्मद दीन, राज शर्मा और केशव जैसे कर्मचारी भी मौजूद रहे। एसडीओ ने जनता से अपील की है कि बिजली चोरी न करें, क्योंकि इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।