Crackdown on IPL Online Betting Four Bookmakers Arrested in Shahjahanpur आईपीएल में ऑनलाइन सट्टेबाजी में चार आरोपी गिरफ्तार, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCrackdown on IPL Online Betting Four Bookmakers Arrested in Shahjahanpur

आईपीएल में ऑनलाइन सट्टेबाजी में चार आरोपी गिरफ्तार

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में आईपीएल के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में पुलिस ने चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिजलीपुरा मोहल्ले के रहने वाले हैं, जिनके पास से चार एंड्रॉयड मोबाइल, एक टैबलेट और चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 23 May 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
आईपीएल में ऑनलाइन सट्टेबाजी में चार आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में आईपीएल के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस की संयुक्त टीम ने चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चार एंड्रॉयड मोबाइल, एक टैबलेट और चार हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। सभी आरोपी कोतवाली क्षेत्र के बिजलीपुरा मोहल्ले के रहने वाले हैं। एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत एसओजी और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में मंगलवार देर रात करीब 10:30 बजे मादक सूचना के आधार पर पुलिस ने बिजलीपुरा मोहल्ले में छापा मारा।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फरमान (25), निहाल (23), उस्मान (20) और ऐश मोहम्मद (45) के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ थाना कोतवाली में आईपीएल में ऑनलाइन सट्टेबाजी, पुलिस कार्य में बाधा और सरकारी आदेशों की अवहेलना करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों के अन्य साथियों शेर मोहम्मद, फैजान, बेबी उर्फ शबनम, निदा, रूमी, आयशा और अलीशा की तलाश भी जारी है। टीम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सट्टेबाजी से जुड़ी अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक धमेंद्र कुमार और सर्विलांस सेल प्रभारी मनोज कुमार अपनी टीमों के साथ शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।