दीवार बनवा रहे युवक पर हमला
Sitapur News - बिसवां में एक युवक पर उसकी पैतृक संपत्ति पर दीवार बनाने के दौरान धारदार हथियार से हमला किया गया। परिवार के सदस्यों के बीच झगड़े के बाद, रामचंद्र ने युवक पर हमला किया, जिससे उसे सिर में चोटें आईं। अन्य...

बिसवां, संवाददाता। अपनी पैतृक संपत्ति पर दीवार का निर्माण करने जा रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली बिसवां इलाके के ग्राम रमनगरा निवासी भगौती प्रसाद पुत्र बिहारी लाल पैतृक संपत्ति पर दीवार बनाने जा रहा था कि इसी बीच परिवार के ही रामचंद्र व महेश पुत्र मुरली, जीतू पुत्र रामचंद्र एवं रामचंद्र की पत्नी द्वारा गाली गलौज के साथ झगड़ा हुआ। विरोध करने पर रामचंद्र द्वारा धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे सिर पर चोटें आईं। वहीं अन्य आरोपियों द्वारा ईंट व पत्थरों से किए गए हमले में सुनीता को भी चोटें आईं हैं।
पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों रामचंद्र, महेश, जीतू एवं रामचंद्र की पत्नी के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।