सुपौल: जनसंवाद में वार्डवासियों ने प्रतिनिधि के पास रखी अपनी समस्या
त्रिवेणीगंज में 'आपका शहर आपकी बात' जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्ड पार्षद सज्जन कुमार संत की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में 27 योजनाओं पर चर्चा हुई। नाला निर्माण और सड़क विकास जैसे...

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 20 स्थित मेला ग्राउंड के काली मंदिर परिसर में गुरुवार को आपका शहर आपकी बात जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद सज्जन कुमार संत ने की। जन संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपनी अपनी समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया। कार्यक्रम में कुल 27 योजनाओं पर चर्चा की गई। जिनमें दुर्गा मंदिर से पूरब की ओर बंसी चौक तक नाला निर्माण, जुगल चौक से मेला ग्राउंड तक दोनों तरफ नाला का निर्माण, हाई स्कूल से पुरानी बैंक तक नाला का निर्माण, अरुण साह के घर से कॉलेज तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण, रामजी दास मिडिल स्कूल से सड़क तक दोनों तरफ नाला निर्माण कार्य के अलावा अन्य 22 योजनाएं, जिनमें स्ट्रीट लाइट, पेशाब घर, पेयजल एवं अन्य समस्याएं प्रमुख रही।
वार्ड पार्षद सज्जन कुमार संत ने बताया कि समग्र विकास योजना के अंतर्गत 327 सड़क से मेला ग्राउंड कॉलेज तक, चिलौनी नदी तक नाला का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसकी स्वीकृति हो गई है। जल्द ही टेंडर होकर कार्य शुरू हो जाएगा। बताया कि जिसकी लागत एक करोड़, 80 लाख के करीब होगी। कार्यक्रम में सीओ प्रियंका कुमारी, सिटी मैनेजर विभूतिचंद्र, 20 सूत्री अध्यक्ष कमाल खान, शम्भू कुमार सुमन, हिमांशु, ओमप्रकाश अग्रवाल, जितेंद्र कुमार, मुन्ना चौधरी, मनमोहन सरदार, सूरज पासवान, विमला देवी के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे। सीओ ने भूमिहीनों को आवास के बारे में जरूरी जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।