हेरा फेरी 3 इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में परेश रावल को लेकर खबर आई कि वह फिल्म से बाहर हो गए हैं जिस वजह से फैंस काफी दुखी हैं। फैंस चाहते हैं कि तीनों स्टार कास्ट अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल साथ में नजर आएं। इस बीच अब फिल्म की पुरानी स्टार में से एक एक्ट्रेस काफी चर्चा में हैं। हम बात कर रहे हैं हेरा फेरी के पहले पार्ट की चाइल्ड आर्टिस्ट रिंकू की जिसे किडनैप किया जाता है। बताते हैं अब वह बच्ची कैसी दिखती हैं और क्या करती हैं।
रिंकू का रियल नाम है एन एलेक्सिया एनरा। आज आप उन्हें देखेंगो तो पहचान ही नहीं पाओगे। एलेक्सिया ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। वह कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम कर चुकी थीं बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट जिसमें कमल हासन की साउथ फिल्म और हेरा फेरी भी शामिल थी।
उनके पैरेंट्स ने हेरा फेरी के लिए इसलिए हां कहा क्योंकि इसकी शूटिंग गर्मी की छुट्टियों में हुई थी। उनके पैरेंट्स ने फिर डिसाइड किया कि अब वह एलेक्सिया को एक्टिंग नहीं करने देंगे और आज तक एलेक्सिया ने उनके इस फैसले की रिस्पेक्ट की।
उन्होंने हेरा फेरी के एक्सपीरियंस के बारे में बताया था कि कैसे वह सेट पर मस्ती करती थीं। वहीं एक बार परेश रावल ने उन्हें डांटा था जब वह कैमरे के पास जा रही थीं। सेट पर सभी उन्हें चॉकलेट्स और मिठाई भी देते थे।
एक्टिंग छोड़ने के बाद एलेक्सिया ने फिर पढ़ाई पर फोकस करना शुरू किया। उन्होंने फ्रांस से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने एडवरटाइजिंग एजेंसी के साथ काम करना शुरू किया। वह सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हैं।
वह अब खुद को एक्स एक्ट्रेस मानती हैं और उनका फिल्मों में वापसी करने का अभी कोई प्लान नहीं है। कई बार उन्हें कुछ कमर्शियल के ऑफर भी आए हैं जिन्हें उन्होंने एक्सेप्ट किया।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'लोगों को लगता है मैं एक्टिंग में वापस आऊंगी, लेकिन मैं चाइल्ड एक्टर ही बेहतर थी।'