Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsKGK College Introduces Two New Self-Financed Courses Home Science and Drawing Painting
केजीके कॉलेज में इस सत्र से होमसाइंस, ड्राइंग व पेंटिंग की पढ़ाई
Moradabad News - केजीके कॉलेज में इस सत्र से होमसाइंस और ड्राइंग व पेंटिंग के दो नए कोर्स शुरू होंगे। कॉलेज ने इन कोर्सों के संचालन की अनुमति प्राप्त कर ली है। दाखिले के लिए प्रवेश समितियां बना दी गई हैं और कक्षाएं भी...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 22 May 2025 09:46 PM

केजीके कॉलेज में इस सत्र से दो नए कोर्सों की पढ़ाई होगी। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों कोर्सों के संचालन की अनुमति काफी पहले मांगी गई थी। अब कॉलेज को कोर्स संचालन की अनुमति दे दी गई है। ये दोनों कोर्स सेल्फ फाइनेंस होंगे। इसी सत्र से इन कोर्सों में दाखिले शुरू होंगे और कक्षाएं भी चलेंगी। प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी ने बताया कि कॉलेज में दाखिले के लिए प्रवेश समितियां बना दी गई हैं। दो नए कोर्सों के संचालन की अनुमति मिली है। होमसाइंस व ड्राइंग व पेंटिंग की पढ़ाई सेल्फ फाइनेंस से होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।