सलमान खान के अपार्टमेंट में जबर्दस्ती घुसी महिला; गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी, दो दिन में दूसरी घटना
सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश करने वाले एक शख्स और एक महिला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटनाएं दो अलग-अलग दिन हुई हैं। सलमान को लंबे समय से धमकियां मिलती रही हैं।

बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन घुसने के आरोप में एक पुरुष और एक महिला को पिछले दो दिनों में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बांद्रा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को हुईं घटनाओं को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जितेंद्र कुमार सिंह को मंगलवार को और ईशा छाबड़ा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। ईशा एक्टर के फ्लैट तक पहुंच गई थी, जबकि जितेंद्र सिंह अपार्टमेंट में रहने वाले किसी व्यक्ति की कार में बैठकर अंदर घुसा था।
खार की रहने वाली है ईशा
रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा सलमान खान के फ्लैट तक पहुंच गई और कॉल बेल बजाया। वहां उसने बताया कि सलमान खान ने बुलाया है। इस पर घर के लोगों ने जांच की तो पाया कि ऐसा नहीं है। इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस ने हिरासत में लेकर ईशा छाबड़ा से पूछताछ की तो उसने बताया किवह खार की रहने वाली है और करीब छह महीने पहले एक पार्टी में उसकी मुलाकात सलमान खान से हुई थी। उसने पुलिस के सामने भी दावा किया कि वह सलमान के बुलाने पर ही उनके घर आई थी।
कार में बैठकर अपार्टमेंट में घुसा जितेंद्र
छत्तीसगढ़ के रहने वाले जितेंद्र सिंह को मंगलवार सुबह सलमान के घर के आसपास घूमते देखा गया था। एक्टर की सुरक्षा के लिए वहां तैनात एक पुलिसवाले ने उसे वहां से जाने को कहा। अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रहने वाले सिंह ने गुस्से में आकर अपना मोबाइल फोन जमीन पर पटक दिया। इसके बाद शाम सिंह उसी इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार से गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा। हालांकि, पुलिस ने उसे फिर से रोक लिया। इस बार उन्होंने उसे बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के दौरान जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह सलमान से मिलना चाहता था।
अवैध तरीके से घुसने की एफआईआर
जितेंद्र के बारे में अधिकारी ने बताया कि पुलिस उसे इमारत में घुसने नहीं दे रही थी, इसलिए उसने चुपके से अंदर घुसने की कोशिश की। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह गैलेक्सी अपार्टमेंट के निवासी की कार में बैठकर अंदर कैसे घुसा। अधिकारी ने बताया कि जितेंद्र और ईशा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ अवैध तरीके से प्रवेश करने का मामला दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।