Sitaare Zameen Par First Song Released People Recalling Aamir Khan 1988 Papa Kehte hain bada naam karega gaana सितारे जमीन का पहला गाना हुआ रिलीज, लोगों को याद आया आमिर का 'पापा कहते हैं' सॉन्ग, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSitaare Zameen Par First Song Released People Recalling Aamir Khan 1988 Papa Kehte hain bada naam karega gaana

सितारे जमीन का पहला गाना हुआ रिलीज, लोगों को याद आया आमिर का 'पापा कहते हैं' सॉन्ग

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का पहला गाना रिलीज हो गया है। यह गाना सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है। आमिक खान के इस गाने का नाम है गुड फॉर नथिंग।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
सितारे जमीन का पहला गाना हुआ रिलीज, लोगों को याद आया आमिर का 'पापा कहते हैं' सॉन्ग

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस इंतजार के बीच आमिर खान की फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है। यह गाना फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। सितारे जमीन पर के इस गाने का नाम है गुड फॉर नथिंग। आमिर खान का इस गाने के बोल सुनके फैंस को आमिर खान के साल 1988 में आए गाने पापा कहते हैं की याद आ गई है।

गाने की हो रही जमकर तारीफ

जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को आज यानी 22 मई को रिलीज किया गया। अभी तक गाने को रिलीज हुए 9 घंटे हो गए हैं। 10 घंटे के अंदर इस गाने पर 2.2 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। इस गाने की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

लोगों को याद आया 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा'

आमिर खान के इस गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं- "पापा कहते थे ऐसा काम करेगा, बड़ा होकर मुझको तू बदनाम करेगा। जिंदगी यूं तो खुली सड़क है, सड़क पर तू साला ट्रैफिक जाम करेगा।" गाने का टाइटल है गुड फॉर नथिंग।

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

आमिर खान के इस गाने को सुनकर लोगों को साल 1988 में आया गाना पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा याद आ गया। एक यूजर ने लिखा- पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा से लेकर पापा कहते हैं बदनाम करेगा…एक शानदार यात्रा है। आमिर खान को सलाम। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- एक बार फिर इतिहास बदलने वाला है। एक ने लिखा- केवल आमिर खान ही ऐसा कर सकते हैं कि एक ही गाने में वो आपके चेहरे पर मुस्कान और आंखों में आंसू ला दें, बिल्कुल जादू के जैसे।

आमिर खान के इस गाने को शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज किया है। वहीं, इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इस गाने को गाया है शंकर महादेवन और अमिताभ भट्टाचार्य ने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।